अपडेटेड 27 March 2025 at 11:36 IST
अमेरिका में कौन-कौन सी भारतीय कंपनियां करती हैं ऑटो कारोबार, क्या डोनाल्ड ट्रंप के नए फैसले ने खराब हो जाएगा खेल?
अमेरिका ने ऑटो आयात को लेकर उठाया है, जहां डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे भारतीय कंपनियां भी प्रभावित हो सकती हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Donald Trump : अमेरिका में दोबारा राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से दुनिया हैरान है। जनवरी में पदभार संभालने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई देशों के टैरिफ को लेकर घोषणाएं कर चुके हैं। ये टैरिफ अभी तक देशों तक सीमित थे, लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पॉलिसी को सेक्टर के हिसाब से भी बढ़ाना शुरू कर दिया है। उन्होंने हालिया कदम ऑटो आयात को लेकर उठाया है, जहां डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से स्पष्ट है कि वहां गाड़ियों की कीमत जरूर बढ़ेगी और हो सकता है कि वहां वाहनों की बिक्री कम हो जाए। वो इसलिए कि ये ट्रैरिफ बाहर की कंपनियों मतलब विदेशी ऑटो सेक्टर कंपनियों को प्रभावित करेगा। डोनाल्ड ट्रंप के नए फैसले से सबसे अधिक प्रभावित देश कनाडा, मैक्सिको, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान हैं। हालांकि फैसले का असर भारतीय कंपनियों पर भी देखा जा सकता है।
अमेरिका में कौन-कौन सी भारतीय कंपनियों की कार?
अमेरिका में कई भारतीय कंपनियां के वाहन चलते हैं, जिनमें टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स भी शामिल है। टाटा मोटर्स का अमेरिका को डायरेक्ट एक्सपोर्ट नहीं है, लेकिन इसकी सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की अमेरिकी बाजार में मजबूत पकड़ है। इनके अलावा सोना कॉमस्टार और संवर्धन मदरसन कंपनियां भी अमेरिका संग कारोबार करती हैं। अमेरिका भारत से ऑटोमोबाइल, ट्रक और मोटरसाइकिल जैसे वाहन आयात करता है। आंकड़े बताते हैं कि 2023 में भारत के यूएसए को 37.14 मिलियन डॉलर मोटर वाहन निर्यात किए गए। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप का हालिया फैसला वाहन निर्माताओं पर दबाव बढ़ा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसले में क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऑटो आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। व्हाइट हाउस का दावा है कि इससे डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा- 'इससे विकास को बढ़ावा मिलता रहेगा। हम प्रभावी रूप से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।' ट्रंप जोर देकर कहते हैं कि ये उपाय अमेरिका में अधिक कारखानों को प्रोत्साहित करेगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 10:55 IST