अपडेटेड 8 January 2026 at 00:03 IST
Venezuela: वेनेजुएला से आ रहे रूसी तेल टैंकर को US नेवी ने किया जब्त, अमेरिका-रूस में बढ़ेगी टेंशन?
Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमले के बाद अब उत्तरी सागर में रूसी ध्वज वाले दो तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। टैंकर जब्त को लेकर रूस के साथ तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अमेरिका ने जिस टैंकर को पकड़ा है उसका नाम बेला-1 और सोफिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमले के बाद अब उत्तरी सागर में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर को जब्त कर लिया है, जिसके बाद अमेरिका और रूस के बीच जारी तनाव अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। उत्तरी अटलांटिक महासागर में हफ्तों तक चले ऑपरेशन के बाद अमेरिका ने दो तेल टैंकर को जब्त किया है।
इस सैन्य कार्रवाई ने वैश्विक राजनीति में खलबली मचा दी है, क्योंकि इसे बचाने के लिए रूस की पनडुब्बियां भी उसी क्षेत्र में मौजूद थीं। अमेरिका ने जिस टैंकर को पकड़ा है उसका नाम बेला-1 और सोफिया है। अमेरिकी दक्षिणी कमान (U.S. Southern Command) ने जब्त टैंकर का वीडियो भी शेयर किया है।
जब्त किए गए टैंकर के पास रूसी पनडुब्बी
रिपोर्ट के अनुसार अटलांटिक महासागर में जिस स्थान पर यूएस आर्मी ने रूसी ध्वज वाले टैंकर को जब्त किया वहां रूस की एक पनडुब्बी भी मौजूद थी। अमेरिकी यूरोपीय कमान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ‘अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में व्यापारिक पोत बेला-1 को जब्त करने की घोषणा की। अमेरिका पिछले महीने से इस टैंकर का पीछा कर रहा था।’
अमेरिकी होम डिपार्मेंट ने जारी किया वीडियो
अमेरिकी होम डिपार्मेंट की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने एक्स पर लिखा 'यूएस कोस्ट गार्ड की टीम ने दो शैडो फ्लीट टैंकर बेला- 1 और सोफिया को जब्त किया है। यह टैंक पिछले कई दिनों से तटरक्षक बल से बचने की कोशिश कर रहा था।' क्रिस्टी नोएम ने आगे लिखा 'राष्ट्रपति ट्रम्प के साहसी और दूरदर्शी नेतृत्व में अमेरिकी तटरक्षक बल की सामरिक टीमों ने युद्ध विभाग, न्याय विभाग और विदेश विभाग ने इन अभियानों को अंजाम दिया।
निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा तनाव
यह कार्रवाई वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद हुई है। अमेरिकी ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करके मादुरो को पकड़ा था। अमेरिका में मादुरो के ऊपर नशीली दवाओं की तस्करी के आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है। वेनेजुएला के कई नेताओं ने इसे 'अपहरण' बताया। वहीं, कुछ लोगों का आरोप है कि अमेरिका वेनेजुएला के विशाल तेल भंडारों को हड़पने की फिराक में है।
Advertisement
रूस-अमेरिका के बीच तनाव
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि रूस और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसा बहुत काम ही देखा गया है कि रूसी झंडे वाले किसी तेल टैंकर या किसी अन्य वाणिज्यिक जहाज को अमेरिका ने जब्त किया हो। ऐसे में कई जानकार यह कयास लगा रहे हैं कि इस घटना के बाद रूस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ सकती है।
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 23:51 IST