अपडेटेड 7 January 2026 at 22:02 IST

'मादुरो जैसे तानाशाह से वेनेजुएला के लोग मुक्त हो गए, लेकिन नहीं पता हमें इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ेगी', ट्रंप के एक्शन पर क्या कह रहे अमेरिकन?

Donald Trump: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अमेरिकी जनता इस कार्रवाई से खुश है। आइए ट्रंप के इस दावे की जमीनी हकीकत जानते हैं।

president donald trump says his voters loved over venezuela attack nicolas maduro
मादुरो जैसे तानाशाह से वेनेजुएला के लोग मुक्त हो गए, लेकिन ट्रंप के एक्शन पर क्या कह रहे अमेरिकन | Image: RBHARAT

Donald Trump: अमेरिका ने वेनेजुएला के सैन्य ठिकाने पर हमला करने के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें ब्रुकलिन की जेल में डाल दिया है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला पर हमला करना अमेरिकी जनता को खूब पसंद आई है। ट्रंप दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी नागरिक मादुरो की गिरफ्तारी और वेनेजुएला पर हमले से खुश हैं।
 

डोनाल्ड ट्रंप के सपोटर्स इस हमले की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन क्या अमेरिका के सभी लोग उतने ही खुश है जितना ट्रंप हैं? समाचार एजेंसी एपी ने ट्रंप के दावे को लेकर अमेरिकी जनता की प्रतिक्रिया ली है। रिपोर्ट में कुछ लोग पूरी तरह ट्रंप के साथ हैं, तो कुछ चिंता जाता रहे हैं कि अमेरिका नई जंग में फंसा सकता है। लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली जुली हैं।

निश्चित नहीं हैं कि समर्थन करें या नहीं- चेस लुईस

मिसिसिपी के फिलाडेल्फिया निवासी 24 वर्षीय चेस लुईस ने कहा कि इस कदम ने उन्हें चौंका दिया और वे अभी भी निश्चित नहीं हैं कि वे इसका समर्थन करते हैं या नहीं। यह अच्छी बात है कि वे वेनेजुएला तानाशाही से मुक्त हो गए हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसकी हमें क्या कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं नहीं चाहता कि मेरे जो दोस्त सेना में है वो किस युद्ध में जाए।'

बेशक मैं खुश हूं-ट्रैविस गार्सिया

अमेरिका के कोलोराडो निवासी ट्रैविस गार्सिया कहते हैं कि 'बेशक मैं खुश हूं कि उन्होंने एक ऐसे तानाशाह को पकड़ लिया है जो लगातार हमारे यहां ड्रग्स भेज रहा है। अगर हम यह नहीं करेंगे तो कौन करेगा। यह दिखाता है कि ट्रंप की छवि एक शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में है और वो अपने वादे पर खरा उतरे हैं।' 

Advertisement

अमेरिकी सेना ने मादुरो और उनकी पत्नी को किया गिरफ्तार

शनिवार, 3 जनवरी को वेनेजुएला पर ताबड़तोड़ हमले के बाद अमेरिकी सेना निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अपराधी की तरह पकड़कर न्यूयॉर्क लेकर आई। यहां उन्हें ब्रुकलिन जेल में रखा गया है, जिसे 'धरती का नरक' भी कहा जाता है। न्यूयॉर्क अदालत में निकोलस मादुरो के ऊपर कार्रवाई चल रही है। वहीं,वेनेजुएला में उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाली है। 

ये भी पढ़ें: Venezuela: मादुरो की गिरफ्तारी से गदगद... ट्रंप को खुश कर सत्ता की चाबी हथियाना चाहती हैं नोबेल विजेता मारिया कोरिना मचाडो? की ये पेशकश
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 21:55 IST