अपडेटेड 24 November 2025 at 09:50 IST

'ट्रंप फासिस्ट हैं, मैंने जो कहा वो...', व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद भी मेयर ममदानी के तेवर कायम, अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर कही ये बात

जोहरान ममदानी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में पॉजिटिव मीटिंग के बाद भी अपने बयान पर आज भी कायम है। उन्होंने ट्रंप को फासिस्ट बताया है।

Zohran Mamdani, Donald Trump
Zohran Mamdani, Donald Trump | Image: AP

न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने एक बार फिर अपने बातों को दोहराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फासिस्ट बताया है। व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ अपनी पहली मीटिंग के बाद ममदानी ने रविवार को साफ कर दिया कि वह US प्रेसिडेंट को फासिस्ट मानने की अपनी पुरानी सोच से पीछे नहीं हटे हैं।

जोहरान ममदानी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में पॉजिटिव मीटिंग के बाद भी अपने बयान पर आज भी कायम हैं। NBC के शो Meet The Press में उन्होंने कहा कि मुझे आज भी लगता है कि डोनाल्ड डोनाल्ड ट्रंप एक 'फासीवादी' और 'निरंकुश शासक' हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी राजनीतिक असहमतियों से मुझे पीछे हटने की कोई वजह फिलहाल दिख नहीं रही है।

मुझे ट्रंप आज भी फासीवादी लगते हैं-ममदानी

शो में जब उनसे पूछा गया कि हाल ही में व्हाइट हाउस में आपकी मुलाकात ट्रंप से हुई थी क्या अब भी आपको लगता है कि प्रेसिडेंट फासीवादी हैं? उन्होंने अपनी बातों को दोहराते हुआ कहा कि जो हमेशा से कहते आया हूं उस पर आज भी कायम हूं। बता दें कि नए लेफ्टिस्ट लीडर और खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट बताने वाले जोहरान ने शुक्रवार को ट्रंप से मुलाकात की थी।

ट्रंप ने ममदानी को 'पागल कम्युनिस्ट' कहा था

बता दें कि मेयर चुनाव के समय ममदानी और ट्रंप के बीच हुई जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं थी। ट्रंप ने ममदानी को 'पागल कम्युनिस्ट' तक कह दिया था और दावा किया था कि वह किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं जीत सकते। वहीं, ममदानी ने भी पलटवार करते हुए ट्रंप को 'फासिस्ट और तानाशाह' बताया था। मगर व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद दोनों के बीच कड़वाहट कम होने की बात कही जा रही थी।

Advertisement

व्हाइट हाउस में साथ आए थे ट्रंप-ममदानी

व्हाइट हाउस में एक साथ आने के दौरान ट्रंप ने ममदानी का बचाव भी किया, जब एक रिपोर्टर ने मेयर से पूछा कि क्या वह अब भी प्रेसिडेंट को फासिस्ट मानते हैं? ट्रंप ने बीच में कहा, कोई बात नहीं। आप बस कह सकते हैं। यह आसान है। ट्रंप ने पत्रकारों के सामने ममदानी की तारीफ भी की, जिसने सभी को चौंका दिया क्योंकि यह दोनों के बीच पहले चल रही कड़ी बयानबाजी से बिल्कुल अलग था। मगर एक बार फिर ममदानी ने अपने बयानों से ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। 

यह भी पढ़ें: लेबनान में इजरायल की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को बनाया निशान

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 09:50 IST