अपडेटेड 23 November 2025 at 23:43 IST

लेबनान में इजरायल की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को बनाया निशाना, संघर्ष तेज होने की आशंका

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को निशाना बनाया है, जिसके बाद क्षेत्र में संघर्ष तेज होने की आशंका है।

israeli idf airstrike in beirut targets top hezbollah commander haytham tabatabai
इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को बनाया निशाना | Image: X

Israel: इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया है। इस बार इजरायली सेना से दक्षिणी बेरूत को निशाना बनाया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हायथम अली तबताबाई को निशाना बनाया गया। इस बीच खबर आ रही है कि “एक इजरायली अधिकारी ने कंफर्म किया कि IDF ने रविवार को बेरूत में एक टारगेटेड स्ट्राइक की और इस स्ट्राइक में हिज़्बुल्लाह के दूसरे नंबर के कमांडर और मिलिट्री कमांडर अली तबातबाई की मौत हो गई है।”

प्रधानमंत्री ऑफिस का बयान

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि ‘तन्याहू ने डिफेंस मिनिस्टर और इजराइल रक्षा बल (IDF) चीफ ऑफ स्टाफ की सिफारिश पर स्ट्राइक का ऑर्डर दिया।’ इस स्ट्राइक के निशाने पर लेबनान की राजधानी बेरूत में मौजूद हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हायथम अली तबताबाई को निशाना बनाना था।

इजराइल रक्षा बल (IDF) ने कॉन्फर्म किया

इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने एक्स पोस्ट करते हुए हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हायथम अली तबताबाई की मौत की पुष्टि की है। पोस्ट में लिखा है कि "बेरूत क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, हेथम अली तबातबाई एयर स्ट्राइक में मार गिराया गया है।" इस हमले के बाद आसपास मे स्थित मकानों से धुआं निकलते देखा जा सकता है।

संघर्ष तेज होने की आशंका

हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हायथम अली तबताबाई की मौत के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष तेज होने की आशंका जताई जा रही है। वही, इस हमले के बाद इजरायल और लेबनान के बीच भी तनाव बढ़ चुका है, जिसके चलते आसपास के इलाकों में संघर्ष तेज होने की आशंका है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ईसाइयों के खिलाफ हिंसा, बच्चे-शिक्षकों का अपहरण... जंग की चेतावनी के बाद अब नाइजीरिया में क्या करने वाले हैं ट्रंप? बना लिया ये प्लान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 23:38 IST