अपडेटेड 8 December 2025 at 08:40 IST

ट्रंप ने भी मान ली हार, तो क्या खत्म नहीं होगा रूस-यूक्रेन वॉर? अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कर दिया खुलासा, जेलेंस्‍की की इस हरकत पर हुए गुस्‍सा

रूस और यूक्रेन का युद्ध फरवरी 2022 से लेकर अभी तक चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Zelenskyy is not ready yet to accept US-authored proposal to end Russia-Ukraine war, says Donald Trump
डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी मान ली हार, तो क्या खत्म नहीं होगा रूस-यूक्रेन वॉर? अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कर दिया खुलासा, जेलेंस्‍की की इस हरकत पर हुए गुस्‍सा | Image: AP

रूस और यूक्रेन का युद्ध फरवरी 2022 से लेकर अभी तक चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने अब तक 8 युद्ध खत्म किए हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर मुझे लगा था कि यह थोड़ा आसान होगा, लेकिन इसे आसान नहीं बनाया जा रहा है।’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''मैंने आठ युद्ध खत्म किए। मुझे लगा था कि रूस और यूक्रेन यु्द्ध को रोकना थोड़ा आसान होगा, लेकिन इसे आसान नहीं बनने दिया जा रहा है। हम प्रेसिडेंट पुतिन और प्रेसिडेंट जेलेंस्की समेत यूक्रेनी नेताओं से बात कर रहे हैं। मैं थोड़ा निराश हूं कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने अभी तक प्रपोजल नहीं पढ़ा है। रूस को इससे (प्रपोजल) कोई दिक्कत नहीं है। उनके लोगों को यह पसंद है, लेकिन वह तैयार नहीं हैं।''

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने के लिए लगातार बातचीत चल रही है। इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार बमबारी की खबरें भी आ रही हैं। रूस ने यूक्रेन पर शनिवार को रातभर हवाई हमले किए। यूक्रेन के एक बड़े औद्योगिक शहर क्रेमेनचुक के मेयर ने बताया कि शहर पर 'बड़े स्तर' का हमला हुआ। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने अलग-अलग इलाकों में यूक्रेन के 77 ड्रोन मार गिराए।

टैरिफ की नीति से ही खत्म कराए 8 युद्ध- ट्रंप

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका प्रथम महिला वाशिंगटन डीसी में कैनेडी सेंटर ऑनर्स में रेड कार्पेट पर पहुंचे, जहां ट्रंप ने अपने प्रशासन की टैरिफ नीति पर टिप्पणी की और राष्ट्रीय सुरक्षा लाभों पर जोर दिया। टैरिफ पर बोलते हुए, ट्रंप ने कहा, 'मौजूदा व्यवस्था के साथ हमारे पास जबरदस्त लचीलापन है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अविश्वसनीय है। मैंने 8 युद्ध समाप्त किए हैं, मुख्यतः व्यापार और टैरिफ के कारण ये सब हो पाया है।'

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Seema Haider Pregnant: मार्च में दिया बेटी को जन्‍म, अब फिर 7 महीने की गर्भवती हैं सीमा हैदर; सचिन मीणा नहीं उठाने दे रहा भारी वजन

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 08:40 IST