अपडेटेड 12 December 2025 at 15:38 IST
दुनिया पर मंडरा रहा तीसरे विश्व युद्ध का खतरा? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया खतरनाक बयान, बोले- रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी रहा तो...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कड़ी चेतावनी दी कि लंबे समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध एक ग्लोबल वॉर में बदल सकता है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कड़ी चेतावनी दी कि लंबे समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध एक ग्लोबल वॉर में बदल सकता है। उन्होंने आगाह किया कि इस तरह की चीजें तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले लेती हैं।
स्टेट-लेवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रेगुलेशन के पैचवर्क को रोकने के मकसद से एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने के बाद व्हाइट हाउस में रिपोर्टर्स से बात करते हुए, ट्रंप ने बताया कि पिछले महीने अकेले युद्ध में 25,000 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे। उन्होंने लगातार हो रहे खून-खराबे पर गहरी निराशा जताई और दुश्मनी को तुरंत खत्म करने की अपनी कोशिश दोहराई।
क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं चाहता हूं कि यह हत्या बंद हो। पिछले महीने 25,000 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे। मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं और हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। इस तरह की चीजें तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले लेती हैं और मैंने यह उस दिन कहा था। मैंने कहा, हर कोई ऐसे ही खेल खेलता रहता है। हम तीसरे विश्व युद्ध में पहुंच जाएंगे और हम ऐसा होते देखना नहीं चाहते।"
इससे पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि US राष्ट्रपति रूस और यूक्रेन दोनों से चल रहे युद्ध को खत्म करने की धीमी तरक्की को लेकर बहुत फ्रस्ट्रेट हैं और सिर्फ मीटिंग के लिए मीटिंग करने को तैयार नहीं हैं। एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति उन मीटिंग से थक चुके हैं जिनसे कुछ हासिल नहीं होता और वे नतीजे चाहते हैं, बातें नहीं, क्योंकि अमेरिका चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए मुख्य मीडिएटर के तौर पर काम कर रहा है।
Advertisement
जेलेंस्की ने क्या कहा?
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन डोनेट्स्क इलाके से अपनी सेना वापस बुला ले, जिस पर मॉस्को अपना दबदबा बनाना चाहता है। जेलेंस्की ने गुरुवार को कन्फर्म किया कि यूक्रेन ने सीनियर अमेरिकी अधिकारियों के साथ सिक्योरिटी गारंटी पर चल रही बातचीत के हिस्से के तौर पर US को 20-पॉइंट काउंटर-प्रपोजल दिए हैं, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि किसी भी इलाके में छूट के लिए नेशनल रेफरेंडम से मंजूरी लेनी होगी।
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ट्रंप क्रिसमस तक समझौता चाहते हैं। पूरी शांति योजना में 20-पॉइंट का फ्रेमवर्क शामिल है, साथ ही सिक्योरिटी गारंटी और यूक्रेन के रिकंस्ट्रक्शन से जुड़े अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स भी हैं। जेलेंस्की ने बताया कि असहमति के मुख्य पॉइंट डोनबास में डोनेट्स्क इलाके पर कंट्रोल और जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का भविष्य का गवर्नेंस है, जो अभी रूस के कंट्रोल में है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 13:25 IST