अपडेटेड 1 November 2025 at 09:54 IST

हैलोवीन पर अमेरिका को दहलाने की साजिश किसने की? मिशिगन में FBI का ताबड़तोड़ एक्शन; कई संदिग्ध गिरफ्तार

Michigan Halloween Arrests: हैलोवीन वीकेंड पर हिंसक हमले की कथित साजिश रचने वाले कई लोगों को शुक्रवार को मिशिगन में गिरफ्तार कर लिया गया है।

FBI Foils 'Potential Terrorist Attack' in Michigan; Multiple Suspects Arrested
FBI Foils 'Potential Terrorist Attack' in Michigan; Multiple Suspects Arrested | Image: AP
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Michigan Halloween Arrests: एफबीआई निदेशक काश पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि हैलोवीन वीकेंड पर हिंसक हमले की कथित साजिश रचने वाले कई लोगों को शुक्रवार को मिशिगन में गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून प्रवर्तन का ध्यान उपनगरीय डेट्रॉइट पर केंद्रित था। 

अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि यह साजिश इस्लामिक स्टेट के चरमपंथ से प्रेरित थी। AP की रिपोर्ट की मानें तो, हिरासत में लिए गए लोगों की भी जांच हो रही है कि क्या उन्हें संभावित रूप से ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाया गया था।

मिशिगन में संभावित आतंकी हमले की साजिश नाकाम

काश पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘FBI ने मिशिगन में एक संभावित आतंकवादी हमले को पहले ही रोक दिया। त्वरित कार्रवाई और हमारे सहयोगियों के साथ कॉर्डिनेशन की बदौलत, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से जुड़ी एक हिंसक साजिश को नाकाम कर दिया गया है। मातृभूमि की रक्षा करना यही है - सतर्कता से जान बचती है’।

रिपोर्ट की माने तो, डेट्रॉयट में एफबीआई के प्रवक्ता जॉर्डन हॉल ने कहा, "पब्लिक सेफ्टी के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है।" 

Advertisement

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

जांच से जुड़े लोगों ने एपी को बताया कि जांच में एक ऑनलाइन चैटरूम का पता चला जिसमें हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्धों के बीच बातचीत होती देखी गई थी। एक व्यक्ति ने बताया कि उस ग्रुप ने हैलोवीन के आसपास हमला करने पर चर्चा की थी और "पंपकिन डे" ​​का जिक्र किया था। जांच से जुड़े एक अन्य व्यक्ति ने भी पुष्टि की कि "पंपकिन" का जिक्र किया गया था।

हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या ग्रुप के पास हमला करने के साधन थे या नहीं, लेकिन एक व्यक्ति ने बताया कि हैलोवीन का जिक्र होने के चलते FBI ने शुक्रवार को ये गिरफ्तारियां कीं।

Advertisement

इसके अलावा, मई में भी FBI ने बताया कि उसने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस्लामिक स्टेट समूह की ओर से उपनगरीय डेट्रॉइट में अमेरिकी सेना के एक ठिकाने पर हमले की योजना बनाई थी। अम्मार सैद नाम के इस व्यक्ति को यह नहीं पता था कि उसकी कथित साजिश में उसके कथित सहयोगी FBI के ही लोग थे।

ये भी पढ़ेंः Tanzania Violence: चुनाव के बाद सुलगा तंजानिया, भीषण हिंसा में अबतक 700 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 November 2025 at 09:54 IST