अपडेटेड 16 July 2024 at 21:01 IST

खुल गया गनमैन का फोन, ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर के मोबाइल में FBI को मिला कौन-सा सुराग?

US News: FBI ने ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर का फोन अनलॉक किया है।

Trump Assassination Attempt
ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर के मोबाइल में FBI को मिला कौन-सा सुराग? | Image: X

US News: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने वाले युवक के इरादे FBI के लिए भी एक रहस्य बने हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार, 15 जुलाई को उसका फोन अनलॉक करने में एजेंसी को सफलता मिली और सुराग के लिए इसकी फोन के अंदर मौजूद कंटेंट की जांच की गई।

आपको बता दें कि सोमवार को FBI ने कहा था कि जांच अभी शुरुआती चरण में है। गनमैन के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की जा रही है। उसके फोन के साथ-साथ उसके कम्युनिकेशन, ब्राउजर हिस्ट्री और सोशल मीडिया को भी गंभीरता के साथ खंगाला जा रहा है।

FBI को मिला कौन-सा सुराग?

असल में, इस मामले की जांच करने वाले अधिकारियों को उम्मीद थी कि गनमैन के पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोन को खोलने के बाद यह समझने में मदद मिलेगी कि पेन्सिलवेनिया का एक साधारण 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स, जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है या किसी भी पॉलिटिकिल पार्टी से कनेक्शन नहीं है, ट्रंप पर गोलियां क्यों चलाएगा? हालांकि, तकनीशियनों को शूटर के मैसेज, ईमेल और अन्य डेटा की जांच करने पर ऐसा कोई स्पष्ट सबूत या अन्य लोगों के साथ संभावित कनेक्शन के बारे में जानकारी नहीं मिली, जिससे शूटर के मोटिव के बारे में पता लग सके।

ट्रंप पर हमले का वीडियो भयावह

ट्रंप पर जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त का एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिख रहा था कि गोली लगते ही ट्रंप अपना कान पकड़ते हैं। ठीक उतनी ही देरी में पहले से पोज लिए सीक्रेट सर्विस स्नाइपर थोड़ा पीछे हटते हैं। वो टारगेट लेते हैं और धांय की आवाज आती है। सामने की छत पर मौजूद हमलावर ढेर हो जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में कुछ सेकेंड का ही समय लगता है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राइफल से लैस एक व्यक्ति लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक इमारत की छत पर था। सुरक्षा अधिकारियों ने घटनास्थल से एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद की है। इस पर निशाने के लिए दूरबीन भी अटैच किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः ट्रंप को पहले इतना इमोशनल नहीं देखा होगा... जब हमले के बाद जनता के बीच पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 16:22 IST