अपडेटेड 16 October 2025 at 23:07 IST

ट्रंप का 'पुतिन प्रेम' फिर उमड़ा! जेलेंस्की के साथ मीटिंग से पहले रूसी राष्ट्रपति से घंटेभर तक क्या बतियाते रहे? कहा- सदियों से इसका सपना...

यह बातचीत ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मेजबानी से एक दिन पहले हुई है। इस बैठक में ट्रंप और जेलेंस्की यूक्रेन को टॉमहॉक लंबी दूरी की मिसाइलें मिलने की संभावना पर चर्चा करेंगे।

Ahead of Meeting Zelenskyy, Donald Trump Says Putin's Ongoing War In Ukraine Is ‘Making Him Look Very Bad’
ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की | Image: AP/File

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगला नोबेल लेकर ही मानेंगे। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी कोशिशें के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब घंटेभर तक फोन पर बात की।

आपको बता दें कि यह बातचीत ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मेजबानी से एक दिन पहले हुई है। इस बैठक में ट्रंप और जेलेंस्की यूक्रेन को टॉमहॉक लंबी दूरी की मिसाइलें मिलने की संभावना पर चर्चा करेंगे।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी टेलीफोन पर बातचीत पूरी की है, और यह बहुत ही फलदायी रही। राष्ट्रपति पुतिन ने मध्य पूर्व में शांति की महान उपलब्धि पर मुझे और अमेरिका को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सदियों से इसका सपना देखा जा रहा है। मेरा वास्तव में मानना ​​है कि मध्य पूर्व में मिली सफलता रूस/यूक्रेन के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए हमारी बातचीत में मददगार साबित होगी। राष्ट्रपति पुतिन ने बच्चों के साथ उनकी भागीदारी के लिए प्रथम महिला मेलानिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने बहुत सराहना की और कहा कि यह बातचीत जारी रहेगी।"

उन्होंने आगे लिखा, "हमने यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त होने को लेकर बातचीत के बाद रूस और अमेरिका के बीच व्यापार मुद्दे पर भी काफी समय बिताया। बातचीत के अंत में हम इस बात पर सहमत हुए कि अगले सप्ताह हमारे उच्च स्तरीय सलाहकारों की एक बैठक होगी। अमेरिका की प्रारंभिक बैठकों का नेतृत्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे, साथ ही कई अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें नामित किया जाएगा। बैठक का स्थान अभी तय किया जाना है। इसके बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं बुडापेस्ट, हंगरी में एक निश्चित स्थान पर मिलेंगे, यह देखने के लिए कि क्या हम रूस और यूक्रेन के बीच इस "अपमानजनक" युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैं कल ओवल ऑफिस में मिलेंगे, जहां हम राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मेरा मानना ​​है कि आज की टेलीफोन बातचीत में काफी प्रगति हुई है।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मोकामा में 'छोटे सरकार' के सामने सूरजभान की पत्नी, जानिए सीट का इतिहास

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 23:07 IST