अपडेटेड 21 October 2025 at 20:02 IST

'अब 50 या 100 नहीं, 155 फीसदी 'लगान' देना होगा...', चीन के किस फैसले से तमतमाए ट्रंप? जिनपिंग के साथ मीटिंग से पहले दी खुली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन को कड़ी चेतावनी दी कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नहीं हुआ तो 1 नवंबर से 155 प्रतिशत तक का भारी शुल्क लगाया जा सकता है।

Trump Announces Meeting With Xi Jinping At APEC Summit In South Korea, Plans China Visit
Trump Announces Meeting With Xi Jinping | Image: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन को कड़ी चेतावनी दी कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नहीं हुआ तो 1 नवंबर से 155 प्रतिशत तक का भारी शुल्क लगाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ व्हाइट हाउस में एक उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान बोलते हुए ट्रंप ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव के बावजूद कहा कि बीजिंग, वाशिंगटन का "बहुत सम्मान" करता रहा है और अमेरिका को अपने उत्पादों पर लगाए गए 55 प्रतिशत शुल्क के बदले में उसे "बहुत बड़ी रकम" चुकानी पड़ रही है।

ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि चीन हमारा बहुत सम्मान करता रहा है। वे हमें शुल्क के रूप में बहुत बड़ी रकम दे रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं, वे 55 प्रतिशत शुल्क दे रहे हैं; यह बहुत बड़ी रकम है।"

चीन के किस फैसले से तमतमाए ट्रंप?

चीन ने पिछले दिनों रेयर अर्थ मैटेरियल्स के निर्यात पर सख्ती दिखाई है। आपको बता दें कि ये मैटेरियल्स स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अमेरिका के फाइटर जेट्स के लिए भी बहुत जरूरी है।

Advertisement

रेयर अर्थ मैटेरियल्स के अधिकांश हिस्से पर चीन का कंट्रोल हैं। उसने जो नए नियम लागू किए हैं, उसमें कहा गया है कि जिस भी प्रोडक्ट में रेयर अर्थ मैटेरियल का इस्तेमाल होता है, इसके निर्यात के लिए कंपनियों को चीन की सरकार से अनुमति लेनी होगी।

आपको बता दें कि चीन ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में इस नियम को लागू करते ही अमेरिकी राष्ट्रपति को झुकने पर मजबूर कर दिया था। चीन के इसी कदम पर अमेरिकी सरकार का पारा हाई हो गया है।

Advertisement

जिनपिंग से होगी ट्रंप की मुलाकात

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी आगामी बैठक का भी जिक्र किया। उन्होंने उनके संबंधों और एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की संभावना के बारे में आशा व्यक्त की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल रहा हूं। हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं; हम कुछ हफ्तों में दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं। मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दोनों देशों के लिए अच्छा हो।"

शी जिनपिंग के साथ दक्षिण कोरिया में होने वाली बैठक को देखते हुए, ट्रंप ने एक निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दक्षिण कोरिया में हमारी बैठकें समाप्त होने के बाद, चीन और मैं एक बहुत ही निष्पक्ष और बेहतरीन व्यापार समझौता करेंगे। मैं चाहता हूं कि वे सोयाबीन खरीदें। यह दोनों देशों के लिए और पूरी दुनिया के लिए बहुत अच्छा होगा।"

ये भी पढ़ेंः 'मैं NDA में यस मैन की भूमिका में नहीं हूं', चुनाव से पहले बोले चिराग

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 20:02 IST