अपडेटेड 3 January 2026 at 16:09 IST
'हमने राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को कब्जे में लिया', वेनेजुएला पर भीषण अटैक के बाद ट्रंप का बड़ा दावा
वेनेजुएला पर भीषण अटैक के बाद ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को कब्जे में लिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, सीलिया फ्लोरेस को अमेरिका ने पकड़ लिया है और वेनेजुएला पर बड़े हवाई हमलों के बाद उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है।
इससे पहले वेनेजुएला की राजधानी काराकास जोरदार धमाकों से दहल उठी। विदेशी मीडिया के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों से बम गिराए, जिससे इमारतें हिल गईं और धुएं का गुबार उठा। दक्षिणी इलाके में एयरबेस धुआं-धुआं हो गए है। कम से कम 7 विस्फोटों की खबर अभी तक आ चुकी है। लोग घरों से बाहर भाग रहे हैं।
ट्रंप का बयान
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "अमेरिका ने वेनेज़ुएला और उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर हमला सफलतापूर्वक किया है, जिन्हें उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है। यह ऑपरेशन U.S. लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था। ज्यादा जानकारी जल्द ही दी जाएगी। आज सुबह 11 बजे, मार-ए-लागो में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस होगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप"
सत्ता परिवर्तन का ऑपरेशन?
ट्रंप की पोस्ट वाशिंगटन की ओर से महीनों से बढ़ते दबाव के बाद एक बड़ा कदम है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने बड़े प्रतिबंधों, डिप्लोमैटिक आइसोलेशन और मिलिट्री दखल की बार-बार चेतावनियों के जरिए मादुरो को हटाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस कार्रवाई को वेनेजुएला में ट्रंप द्वारा सत्ता परिवर्तन ऑपरेशन के तौर पर देखा जा रहा है।
Advertisement
यह घटना शनिवार (स्थानीय समय) को सुबह करीब 1:50 बजे वेनेजुएला में कई हवाई हमलों के बाद हुई। अमेरिका ने निकोलस मादुरो पर बार-बार एक इंटरनेशनल ड्रग-ट्रैफिकिंग नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया है, जिसे वेनेजुएला के नेता ने लगातार नकारा है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 15:12 IST