अपडेटेड 11 April 2024 at 16:45 IST

क्लासरूम में 6 साल के बच्चे ने टीचर पर चलाई गोली, फिर जाम हो गया गन; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Virginia News: पिछले साल क्लासरूम में एक 6 साल के छात्र ने अपनी टीचर पर गोली चला दी थी।

Virginia Shooting
अमेरिका के वर्जीनिया शहर का मामला | Image: AP/PTI/Freepic/Pixabay

Virginia News: पिछले साल क्लासरूम में एक 6 साल के छात्र ने अपनी टीचर पर गोली चला दी थी। अब इस मामले में स्पेशल ग्रांड जूरी ने बुधवार 10 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि स्कूल काउंसलर ने उस छात्र की तलाशी लेने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन असिस्टेंट प्रिंसिपल ने उसकी रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया था।

जब क्लासरूम में पहली गोली के बाद जाम हुआ गन

अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लासरूम में 15 और छात्र मौजूद थे और टीचर अबीगैल ज्वर्नर पढ़ा रही थी। उसी वक्त उस छात्र ने 9 एमएम का गन निकाला और 6 फीट की दूरी से टीचर पर गोली चला दी। गोली टीचर के हाथ से निकलती हुई उसके सीने में लगी। उस गन में 7 और गोलियां थी, लेकिन पहली ही गोली के बाद गन जाम हो गया। लड़के ने बाद में बताया कि उसे वो गन अपनी मां के पर्स में मिला था।

आपको बता दें कि गोली चलने के बाद क्लासरूम में अफरातफरी मच गई। सभी छात्र भागते हुए दूसरे क्लासरूम में चले गए, जबकि ज्वर्नर लड़खड़ाते हुए दालान से नीचे गिर गईं और प्रिंसिपल के कार्यालय के दरवाजे के सामने जाकर बेहोश हो गईं। गनीमत ये रही कि टीचर बाल-बाल बच गईं।

मां को हुई 45 महीने की सजा

छात्र की मां देजा टलर को पिछले साल गन से बंदूक से संबंधित और बाल उपेक्षा के आरोप में 45 महीने की सजा हो गई। अभियोजकों ने दावा किया कि कुछ सप्ताह पहले लड़के के पिता के साथ विवाद के दौरान उसकी मां ने बंदूक से गोली चलाई थी।  राज्य अदालत के न्यायाधीश ने उनकी सजा की सुनवाई में कहा कि टेलर ने एक माता-पिता के रूप में अपनी "सभी नहीं तो अधिकांश जिम्मेदारियों" का त्याग कर दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः PM Modi ने महेन्द्रगढ़ सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरा शोक जताया

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 16:03 IST