अपडेटेड 7 August 2024 at 17:35 IST

BREAKING: बांग्लादेश में बढ़ी हिंसा तो अमेरिका भी घबराया, जारी कर दिया ये सिक्योरिटी अलर्ट

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए अमेरिका ने भी अपने लोगों के लिए सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया है।

Bangladesh
Protesters during Bangladesh unrest | Image: AP

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए अमेरिका ने भी अपने लोगों के लिए सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया है। अमेरिका ने बांग्लादेश में फंसे अपने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि शेख हसीना के भारत आने के बाद बांग्लादेश में हालात और अधिक बदतर हो गए हैं। वहां अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। हालांकि, अभी भी कई देशों के लोग हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं।

अमेरिका ने जारी किया ये सिक्योरिटी अलर्ट

ढाका से अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर लिखा- 'वर्तमान हालात, कानून प्रवर्तन उपस्थिति की कमी और बढ़ती हिंसा की संभावना के कारण अमेरिकी नागरिकों को एक सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए, और ऐसा करने के लिए सुरक्षित होने पर दृढ़ता से संयुक्त राज्य अमेरिका लौटने पर विचार करना चाहिए। ढाका का मुख्य हवाई अड्डा, हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (डीएसी) खुला है और उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं। क्षेत्रीय हवाई अड्डे भी खुले हैं। प्रस्थान करने के इच्छुक अमेरिकी नागरिकों को ऑनलाइन या स्थानीय टिकट कार्यालयों के माध्यम से टिकट खरीदना चाहिए।'

पाकिस्तान का भी आया बयान

पाकिस्तान ने बुधवार को बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि देश में जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बांग्लादेश के घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार और लोग बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और ईमानदारी से जल्द सामान्य स्थिति की वापसी की उम्मीद करते हैं।’’ विदेश कार्यालय ने संक्षिप्त बयान में कहा कि बांग्लादेश के लोगों की दृढ़ भावना और एकजुटता उन्हें एक सामंजस्यपूर्ण भविष्य की ओर ले जाएगी।

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः 15 साल के बाद सत्ता छोड़ने के लिए कैसे तैयार हो गईं शेख हसीना, किसने मनाया? INSIDE STORY

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 17:27 IST