अपडेटेड 3 January 2026 at 15:14 IST
US Embassy Alert: वेनेजुएला में धमाके जारी, अमेरिकी एंबेसी ने अपने नागरिकों को दी 'घर में रहो' की चेतावनी, जल उठा काराकास
वेनेजुएला में विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद अमेरिकी दूतावास ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी गई है। जानें अमेरिकी नागरिकों के लिए और क्या-क्या लिखा गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

US Embassy Alert: वेनेजुएला पर अमेरिका ने बड़ा हमला किया है। कई जगहों में हुए हमलों के बाद अमेरिकी दूतावास ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने अपने नागरिकों को घर में रहने और सुरक्षित जगह पर शरण लेने की सलाह दी है। यह अलर्ट 'सुरक्षा अलर्ट: वेनेजुएला: विस्फोटों की रिपोर्ट: घर में रहें' टाइटल के साथ जारी किया गया है।
अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने अमेरिकी विमानों के लिए वेनेजुएला के पूरे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। FAA ने कहा कि यह कदम चल रही सैन्य गतिविधियों से उड़ान सुरक्षा को होने वाले जोखिम को देखते हुए उठाया गया है। FAA ने जोर देकर कहा कि चल रही सैन्य गतिविधि के कारण वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगाई गई है। यह खबर अमेरिकी दूतावास और FAA के आधिकारिक बयानों पर आधारित है।
अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट
अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि, 'U.S. एम्बेसी बोगोटा को वेनेज़ुएला के काराकास और उसके आस-पास धमाकों की रिपोर्ट के बारे में पता है। कोलंबिया के बोगोटा में U.S. एम्बेसी ने U.S. नागरिकों को वेनेज़ुएला की यात्रा न करने की चेतावनी दी है। वेनेज़ुएला में U.S. नागरिकों को सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए।
अमेरिकियों को खतरा
वेनेज़ुएला में ट्रैवल एडवाइजरी का लेवल सबसे ऊंचा लेवल 4 है। क्योंकि अमेरिकियों के लिए गंभीर खतरे हैं, जिनमें गलत तरीके से हिरासत में लेना, हिरासत में टॉर्चर, आतंकवाद, किडनैपिंग, स्थानीय कानूनों को मनमाने ढंग से लागू करना, अपराध, नागरिक अशांति और खराब हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। 3 दिसंबर, 2025 की ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि वेनेज़ुएला में सभी U.S. नागरिकों को तुरंत निकलने की सलाह दी जाती है।
Advertisement
मार्च 2019 में, U.S. डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने U.S. एम्बेसी काराकास से सभी डिप्लोमैटिक लोगों को वापस बुला लिया और ऑपरेशन रोक दिए। सभी कॉन्सुलर सर्विस, रूटीन और इमरजेंसी, अभी भी रोकी हुई हैं। U.S. सरकार के पास वेनेज़ुएला में U.S. नागरिकों को इमरजेंसी सर्विस देने की कोई क्षमता नहीं है।' फिलहाल भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 15:14 IST