अपडेटेड 3 September 2025 at 13:07 IST

'भारत पर जीरो टैरिफ लगाकर माफी मांगें...', Tariff को लेकर ट्रंप ने उगला जहर तो अमेरिकी एक्सपर्ट ने लगा दी क्लास, सुनिए क्या कहा

Tariff को लेकर ट्रंप ने भारत के खिलाफ जहर उगला तो अमेरिका के एक्सपर्ट भड़क उठे। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से भारत पर जीरो टैरिफ लगाने और माफी मांगने के लिए कहा।

Trump Warns Russia Ahead of Alaska Summit
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर एक बार फिर से जहर उगला। इस बीच अमेरिका के एक एक्सपर्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ना केवल भारत से माफी मांगने के लिए कहा है, बल्कि जीरो फीसदी टैरिफ लगाने की मांग की।

बता दें, इस पूरे टैरिफ बम में ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत पर 'अतार्किक' टैरिफ लगाने के लिए उनके घर में ही तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटर्वयू में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर एडवर्ड प्राइस ने कहा "मैं भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी मानता हूं। यह साझेदारी तय करेगी कि चीन और रूस के बीच क्या होता है। 21वीं सदी में भारत के पास निर्णायक वोट है।"

21वीं सदी में भारत सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा कि भारत 21वीं सदी में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और आगे और भी शक्तिशाली बनने की ओर अग्रसर है। मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि चीन के साथ टकराव और रूस के साथ युद्ध में, अगर आप इसके बारे में सोचें, तो अमेरिका के राष्ट्रपति भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ क्यों लगा रहे हैं। हमें भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ हटाने और इसे कहीं अधिक उचित स्तर पर लाने की आवश्यकता है, मैं शून्य प्रतिशत का सुझाव देता हूं और इसके लिए क्षमा चाहता हूं।

Advertisement

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले प्राइस?

एडवर्ड प्राइस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी काफी चतुराई से काम कर रहे हैं। वह अमेरिकियों को, मेरे जैसे लोगों को याद दिला रहे हैं कि उनके पास विकल्प हैं, लेकिन उन्होंने चीन और रूस को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया है और सैन्य परेड में शामिल नहीं हो रहे हैं।" प्राइस ने यह भी तर्क दिया कि अपनी स्वतंत्र संप्रभुता के कारण भारत कभी भी चीनी प्रभाव में नहीं आएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत अपने फैसले खुद लेता है और किसी एक दिशा में कदम नहीं रखेगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप को झटके पर झटका, कोर्ट ने टैरिफ को बताया अवैध; कैलिफोर्निया में अमेरिकी सेना की तैनाती पर लगाई रोक

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 13:07 IST