अपडेटेड 9 January 2026 at 14:58 IST
Trump Tariffs SC Verdict: टैरिफ के जरिए दादागीरी करने वाले ट्रंप की अग्निपरीक्षा, SC अवैध मानेगा तो अमेरिकी खजाने को कितना बड़ा नुकसान?
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है। भारत समेत कई देशों पर लगाए गए हाई टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला ला सकता है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में मनमाने फैसलों की वजह से पूरी दुनिया में हलचल मचा रहे हैं। उन्होंने कई देशों पर टैरिफ भी थोपा। उनके इस फैसले से भारत समेत कई देश प्रभावित हुए हैं। ट्रंप के इसी टैरिफ की आज, 9 जनवरी को अग्निपरीक्षा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट टैरिफ की वैधता पर अपना रुख साफ करने वाला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के कई देशों पर व्यापक टैरिफ लागू किए हैं। इससे 100 से अधिक देश प्रभावित हो रहे हैं। भारत पर भी उन्होंने 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ लागू किया है।
सुप्रीम कोर्ट का आ सकता है फैसला
ट्रंप के टैरिफ का मामला अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। टैरिफ की वैधता को लेकर शुक्रवार, 9 जनवरी रात इस पर बड़ा फैसला आ सकता है। इस पर केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के अधिकांश देशों की नजरें टिकी हैं।
फैसला पलटा तो अमेरिका पर पड़ेगा आर्थिक बोझ
कोर्ट तय करेगा कि क्या ट्रंप प्रशासन की ओर से IEEPA (International Emergency Economic Powers Act) के तहत लगाए गए ऐसे भारी टैरिफ लगाने का अधिकार रखती है? अगर नहीं, तो क्या सरकार को इंपोर्टर्स को पैसे वापस करने होंगे? अगर ऐसा होता है तो उनको अरबों डॉलर का रिफंड भी देना पड़ सकता है। अनुमान है कि यह रकम 100–150 अरब डॉलर (लगभग 8–12 लाख करोड़ रुपये) हो सकती है। इससे अमेरिकी खजाने को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Advertisement
हालांकि विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऑल ऑर नथिंग नहीं होगा। इसका मतलब है कि न तो पूरा हक मिलेगा, न तो पूरा अधिकार छीना जाएगा। इसकी जगह कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है।
बताया ये भी जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की टीम ने पहले से ही वैकल्पिक रास्तों खोजने की भी तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार फैसला खिलाफ आने पर वो अन्य कानूनों और प्रावधानों के जरिए टैरिफ को किसी न किसी तरह से लागू रखने की कोशिश करेंगे।
Advertisement
भारत के लिए भी फैसला अहम
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला भारत के लिए भी अहम होने वाला है। क्योंकि ट्रंप के 50% टैरिफ का असर भारतीय निर्यात और बाजारों पर पड़ा है। टैरिफ विवाद के बीच भारत और अमेरिका के बीच महीनों से को लेकर ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है, लेकिन ये अब तक फाइनल नहीं हो पाई। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी भी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है तो टैरिफ और बढ़ाया जा सकता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 14:57 IST