अपडेटेड 9 January 2026 at 09:05 IST
ईरान में आधी रात सड़कों पर उतरा जनसैलाब, 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन, जगह-जगह आगजनी; इंटरनेट-फोन बंद- अबतक 45 मौतें
Iran Unrest: ईरान में गुरुवार, 8 जनवरी देर रात भारी बवाल हुआ। पिछले 12 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गया। सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उतर आया और जगह-जगह आगजनी हुई। बेकाबू हालात के बीच पूरे ईरान में फोन और इंटरनेट बंद कर दिया गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

Iran news: ईरान में इस वक्त भयंकर बवाल मचा है। महंगाई को लेकर यहां जारी प्रदर्शन अब और तेज होते जा रहे हैं। गुरुवार, 8 जनवरी ईरान में देर रात हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। राजधानी तेहरान समेत 100 शहरों में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गईं। इतना ही नहीं खबर है कि पूरे देश का एयरस्पेस भी बंद कर दिया गया है।
दरअसल, ईरान की सरकार और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। महंगाई और गिरती करेंसी को लेकर बीते करीब 12 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं, जो देखते ही देखते पूरे देश में फैल गए।
ईरान में विरोध प्रदर्शन हुए और तेज
इस वक्त ईरान में बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी आंदोलन चल रहा है। गुरुवार, 8 जनवरी रातभर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प कई खबरें सामने आई। सड़कों से भीड़ को हटाने की कोशिशें की जा रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं जगह-जगह से आगजनी और नारेबाजी की घटना सामने आ रही हैं। अबतक इन प्रदर्शनों में 45 लोगों की मौत हो गई है।
इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद
ईरान के दिवंगत शाह के निर्वासित बेटे रजा पहलवी की अपील के बाद गुरुवार को प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रैलियां निकालने लगे। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया। इसके बाद सरकार ने भारी संख्या में सुरक्षाबलों को उतारा। इस बीच हालातों को देखते हुए ईरान में इंटरनेट और फोन बंद कर दी गई।
Advertisement
रजा पहलवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आज रात लाखों ईरानियों ने अपनी आजादी की मांग की। इसके जवाब में, ईरान की सरकार ने सभी कम्युनिकेशन लाइनें काट दी हैं। उसने इंटरनेट बंद कर दिया है। उसने लैंडलाइन काट दी हैं। वह शायद सैटेलाइट सिग्नल को भी जाम करने की कोशिश करें।"
उन्होंने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी धन्यवाद कहा। रजा ने आगे लिखा, "मैं आजाद दुनिया के नेता, राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सरकार को जवाबदेह ठहराने के अपने वादे को दोहराया है। अब समय आ गया है कि दूसरे लोग, जिनमें यूरोपीय नेता भी शामिल हैं, उनके नक्शेकदम पर चलें, अपनी चुप्पी तोड़ें और ईरान के लोगों के समर्थन में ज्यादा मजबूती से कदम उठाएं।"
Advertisement
प्रदर्शनकारियों को अमेरिका का खुला समर्थन
ईरान में बिगड़े हालातों पर अमेरिका लगातार नजर रखे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने और उन्हें बेरहमी से मारने पर ईरानी शासन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी बार-बार दी है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फिर ईरानी लोगों के प्रति अमेरिका के समर्थन की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि अमेरिका शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और स्वतंत्र रूप से संगठित होने के अपने अधिकारों का प्रयोग करने की कोशिश कर रहे किसी भी व्यक्ति के साथ खड़ा है।
वेंस ने कहा कि ईरान के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ बातचीत करना "सबसे समझदारी भरा कदम" होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम क्या करने वाले हैं, इस बारे में राष्ट्रपति ही बोलेंगे, लेकिन हम निश्चित रूप से दुनिया भर में ईरानी जनता समेत अपने अधिकारों की वकालत करने वाले हर व्यक्ति के साथ खड़े हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 09:05 IST