अपडेटेड 13 November 2025 at 08:11 IST
'यह आतंकी हमला ही था', दिल्ली ब्लास्ट को लेकर ट्रंप के विदेश मंत्री का बड़ा बयान; बोले- भारत को हमारी जरूरत नहीं, वो अकेले...
US on Delhi Blast: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट को आतंकी घटना माना है। उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका ने भारत को जांच में मदद की पेशकश की है, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Marco Rubio on Delhi Blast: दिल्ली में हुए लाल किले ब्लास्ट पर अमेरिका का बयान आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे आतंकी घटना माना है। उन्होंने कहा कि भारत मामले की जांच बहुत पेशेवर तरीके से कर रहा है।
इसके साथ ही रुबियो ने भी यह भी बोला कि अमेरिका ने भारत को मदद की पेशकश की है, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत खुद 'बहुत सक्षम' है।
मार्को रुबियो और जयशंकर की कनाडा में मुलाकात
बुधवार (12 नवंबर) को कनाडा के नियाग्रा में आयोजित जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मुलाकात हुई। इस दौरान रुबियो ने दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बैठक में दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई।
रुबियो ने माना- ये एक आतंकी घटना थी
दिल्ली ब्लास्ट पर बोलते हुए मार्को रुबियो ने कहा, "भारतीयों की सराहना की जानी चाहिए। वे इस जांच को बहुत सोच-समझकर, सावधानी से और बहुत पेशेवर तरीके से अंजाम दे रहे हैं। जांच जारी है। यह स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला था। अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से भरी एक कार थी, जिसमें विस्फोट हुआ और बहुत से लोग मारे गए।
Advertisement
‘भारतीय एजेंसियां खुद ही सक्षम’
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वे जांच का बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि जब उनके पास तथ्य होंगे, तो वे उन तथ्यों को जारी कर देंगे।"
अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। रुबियो ने कहा, "हमें उनकी क्षमता का एहसास है और हमने आज इस बारे में थोड़ी बात की। हम यह देखने के लिए इंतजार करेंगे कि जांच में क्या सामने आता है। हमने मदद की पेशकश की है, लेकिन मुझे लगता है कि वे इन जांचों में बहुत सक्षम हैं। उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है और वे अच्छा काम कर रहे हैं।"
Advertisement
इससे पहले दिल्ली ब्लास्ट के बाद अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट (गृह मंत्रालय) ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया। X पर लिखते हुए उन्होंने कहा, "हमारी संवेदनाएं नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के साथ हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखे हुए हैं, जिन लोगों की जान गई उनके परिजनों के साथ है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 08:11 IST