अपडेटेड 12 November 2025 at 13:26 IST

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट के बाद पाकिस्‍तान में हलचल, चूहे की तरह 'बिल' में घुसे हाफिज सईद और अजहर मसूद; ISI दे रही सिक्योरिटी बैकअप

सोमवार की शाम राजधानी दिल्‍ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद आनन-फानन में यह धमाका हुआ।

Delhi blast Hafiz Saeed Azhar Masood shifted safe house pakistan army ISI providing security backup
दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट के बाद पाकिस्‍तान में हलचल, चूहे की तरह 'बिल' में घुसे हाफिज सईद और अजहर मसूद; ISI दे रही सिक्योरिटी बैकअप | Image: X

सोमवार की शाम राजधानी दिल्‍ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद आनन-फानन में यह धमाका हुआ। इसमें जैश ए मोहम्मद के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। इन्‍हीं आशंकाओं के बीच पाकिस्‍तान में खलबली मची हुई है। आतंक के खिलाफ भारत के एक्शन को सोच पाकिस्‍तान डर गया है और उसने आतंकी हाफिज सईद और अजहर मसूद को सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है।

पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI उसे सुरक्षा दे रही है। जानकारी के मुताबिक ISI ने हाफिज सईद को एक सैन्य सेफ हाउस में रखा है। इसके पीछे की जो वजह बताई जा रही है उसके मुताबिक दिल्‍ली ब्लाट के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से बचाने के लिए ISI ने ऐसा किया है। वहीं दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को भी सतर्कता के चलते सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक मसूद को बहावलपुर के आसपास कहीं छिपाया गया है। ISI द्वारा उसकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और वह पूरी तरह अंडरग्राउंड हो चुका है।

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ से खौफ में पाकिस्‍तान

दिल्‍ली ब्लास्‍ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से कड़े शब्दों में चेतावनी दी है, जिससे इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी इस बात से घबराए हुए हैं कि भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ की तैयारी कर रहा है और उन्होंने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है।

Advertisement

भूटान की आधिकारिक यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने न्याय का वादा किया। उन्होंने कहा, “हमारी एजेंसियां ​​इस साजिश की तह तक जाएंगी। इसके पीछे जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।” दिल्ली के अधिकारियों का कहना है कि ये शब्द 2023 की याद दिलाते हैं, जब बिहार से इसी तरह की चेतावनी के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया था। यह भारत की वह सैन्य प्रतिक्रिया थी जिसने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मॉडलिंग, कासिम से रिलेशनशिप और सब खत्म...प्रेग्नेंट थी खुशी, फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई मौत; मां का दावा- प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 13:26 IST