अपडेटेड 24 July 2025 at 08:39 IST

'वे दिन अब खत्म हो गए...', भारत-चीन में काम कर रही अपनी ही कंपनियों को धमकी दे रहे ट्रंप, अमेरिकी टेक कारोबारियों को दिया अल्टीमेटम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने ही कंपनियों भारत और चीन में कारोबार करने को लेकर धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

Pak Lawmakers Ask Govt To Reconsider Backing Trump For Nobel Peace Prize
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप | Image: AFP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी ही कंपनियों को धमकी देते नजर आ रहे हैं। बता दें, जिन अमेरिकी कंपनियों ने अपना कारोबार भारत और चीन में खोल रखा है, उन्हें अमेरिकी सरकार की ओर से चेतावनी दे दी गई है। इससे पहले अमेरिका के सीनेटर भारत, चीन और ब्राजील की इकोनॉमी को तबाह करने की बात करते नजर आए थे। वहीं अब भारत-चीन में खुली अमेरिकी कंपनियों को भी ट्रंप ने चेतावनी दे दी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "AI की दौड़ जीतने के लिए सिलिकॉन वैली में देशभक्ति और राष्ट्रीय निष्ठा की एक नई भावना की जरूरत होगी। हमारी कई बड़ी टेक कंपनियों ने चीन में अपने कारखाने बनाकर, भारत में कर्मचारियों को नियुक्त करके अमेरिकी स्वतंत्रता का लाभ उठाया। राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में, वे दिन अब खत्म हो गए हैं।"

अमेरिकी सीनेटर ने भारत-चीन को दी धमकी

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान तब सामने आया है, जब ठीक एक दिन पहले अमेरिका के सीनेटर और ट्रंप के बेहद खास लिंडसे ग्राहम ने रूस के साथ तेल का व्यापार कर रहे देशों को उनकी अर्थव्यवस्था तबाह करने की धमकी दी।

अमेरिका के सीनेटर ने क्या कहा?

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन देशों पर भारी टैरिफ लगाएंगे जो रूस से तेल आयात कर रहे हैं, खासकर भारत, चीन और ब्राजील। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ग्राहम ने कहा, "ट्रंप उन देशों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो रूसी तेल खरीदते हैं - चीन, भारत और ब्राजील।"

Advertisement

अमेरिकी सीनेटर ने भारत, चीन और ब्राजील से उनकी इकोनॉमी तबाह रने की धमकी देते हुए कहा कि मैं चीन, भारत और ब्राजील से यही कहूंगा: अगर आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे, तो हम आपको पूरी तरह तबाह कर देंगे और आपकी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर देंगे, क्योंकि आप जो कर रहे हैं वह खून का पैसा है।"

रूस को यूक्रेन के खिलाफ मिल रही आर्थिक मदद

बता दें, ये तीनों देश करीब 80 फीसदी रूस के कच्चे तेल निर्यात का करते हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खास ग्राहम का कहना है कि रूस से तेल खरीदने की वजह से उसके पास यूक्रेन में खिलाफ युद्ध के लिए धन जुटाने में मदद मिल रही है।

Advertisement

100 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिलने वाली वित्तीय सहायता बंद करने के लिए योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप इन सभी देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जिससे उन्हें पुतिन की मदद करने की सजा मिलेगी।”

इसे भी पढ़ें: 'हम आपकी इकोनॉमी तबाह कर देंगे...', आखिर क्यों ट्रंप के खास ने भारत-ब्राजील और चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की दी धमकी?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 08:34 IST