अपडेटेड 24 July 2025 at 08:38 IST
'हम आपकी इकोनॉमी तबाह कर देंगे...', आखिर क्यों ट्रंप के खास ने भारत-ब्राजील और चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की दी धमकी?
ट्रंप के खास और अमेरिकी सीनेटर ने भारत, चीन और ब्राजील को उनकी अर्थव्यवस्था तबाह करने की धमकी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

भाारत, चीन और ब्राजील की रूस के साथ दोस्ती अमेरिका की आंखों में चुभ रही है। रूस से नजदीकी बढ़ाने वाले देश भारत, चीन और ब्राजील को अमेरिका ने अर्थव्यवस्था तबाह करने की धमकी दी। रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत समेत चीन और ब्रिटेन को खुली धमकी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास और अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन देशों पर भारी टैरिफ लगाएंगे जो रूस से तेल आयात कर रहे हैं, खासकर भारत, चीन और ब्राजील। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ग्राहम ने कहा, "ट्रंप उन देशों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो रूसी तेल खरीदते हैं - चीन, भारत और ब्राजील।"
रूस को यूक्रेन के खिलाफ मिल रही आर्थिक मदद
बता दें, ये तीनों देश करीब 80 फीसदी रूस के कच्चे तेल निर्यात का करते हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खास ग्राहम का कहना है कि रूस से तेल खरीदने की वजह से उसके पास यूक्रेन में खिलाफ युद्ध के लिए धन जुटाने में मदद मिल रही है।
100 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिलने वाली वित्तीय सहायता बंद करने के लिए योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप इन सभी देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जिससे उन्हें पुतिन की मदद करने की सजा मिलेगी।"
Advertisement
रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर अमेरिकी सीनेटर ने कहा, "आपने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने जोखिम पर खेला है। आपने एक बड़ी गलती की है, और आपकी अर्थव्यवस्था लगातार चरमराती रहेगी। हम यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं, ताकि यूक्रेन के पास पुतिन से लड़ने के लिए हथियार हों।"
इकोनॉमी तबाह करने की दी धमकी
अमेरिकी सीनेटर ने भारत, चीन और ब्राजील से उनकी इकोनॉमी तबाह रने की धमकी देते हुए कहा कि मैं चीन, भारत और ब्राजील से यही कहूंगा: अगर आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे, तो हम आपको पूरी तरह तबाह कर देंगे और आपकी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर देंगे, क्योंकि आप जो कर रहे हैं वह खून का पैसा है।"
Advertisement
अमेरिका और रूस में करना होगा चुनाव
ग्राहम ने कहा, "आप दुनिया की कीमत पर सस्ता रूसी तेल खरीद रहे हैं, और राष्ट्रपति ट्रंप इस खेल से थक चुके हैं। पुतिन प्रतिबंधों का सामना करने और रूसी सैनिकों के प्रति अनादर दिखाने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार पर निर्भर अन्य देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। चीन, भारत और ब्राजील को अमेरिकी अर्थव्यवस्था या पुतिन की मदद करने के बीच चुनाव करना होगा। और मुझे लगता है कि वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ही चुनेंगे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 09:51 IST