अपडेटेड 22 July 2025 at 07:07 IST

न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईरान ने दिखाई आंख तो भड़का अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से हमला करने की दी चेतावनी

ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम फिर से शुरू करने की धमकी दी, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से हमला करने की चेतावनी दे दी है।

Donald Trump on Iranian Nuke Facility
ईरान और अमेरिका विवाद। | Image: X

अमेरिका ने ईरान पर हमला कर उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम की कमर तोड़ दी। हालांकि, ईरान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने न्यूक्लियर प्रोग्राम फिर से शुरू करने की बात कही। ईरान के इस बयान से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगबबूला हो उठे। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो फिर से उसके ऊपर हमला किया जाएगा।

दरअसल, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बीते दिन फॉक्स न्यूज को बताया कि तेहरान अपने परमाणु संवर्धन कार्यक्रम को नहीं छोड़ सकता, हालांकि हाल ही में हुए इज़राइल-ईरान युद्ध में उसे भारी नुकसान हुआ था, जिसमें वाशिंगटन ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी।

अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को किया तबाह

ईरानी विदेश मंत्री ने "स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर" नाम के एक शो में कहा, "इसे इसलिए रोका गया है क्योंकि, हां, नुकसान गंभीर और गंभीर हैं। लेकिन ज़ाहिर है कि हम संवर्धन कार्यक्रम को नहीं छोड़ सकते क्योंकि यह हमारे अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि है। और अब, इससे भी बढ़कर, यह राष्ट्रीय गौरव का सवाल है।"

ईरान की धमकी से भड़के ट्रंप

ईरान के विदेश मंत्री के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, "ईरान के विदेश मंत्री, अब्बास अराघची, ईरान के परमाणु स्थलों पर कहा कि 'नुकसान बहुत ज्यादा है, वे नष्ट हो गए हैं।' बिल्कुल, जैसा मैंने कहा, और जरूरत पड़ने पर हम फिर से ऐसा करेंगे! ब्रेट बैयर द्वारा साक्षात्कार।"

Advertisement

ट्रंप ने CNN को लगाई लताड़

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीएनएन को भी जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा, "फर्जी खबरें फैलाने वाले सीएनएन को तुरंत अपने फर्जी रिपोर्टर को बर्खास्त कर देना चाहिए और मुझसे और उन महान पायलटों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने ईरान के परमाणु स्थलों को नष्ट कर दिया। सीएनएन की रेटिंग में भारी गिरावट आई है, और एमएसडीएनसी की भी!"

इसे भी पढ़ें: इजरायली हमले में तबाह डिफेंस सिस्टम को ईरान ने किया दुरुस्त, ईरानी सेना ने भी आयरन डोम को पहुंचाया था भारी नुकसान

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 07:07 IST