अपडेटेड 20 July 2025 at 18:28 IST
इजरायली हमले में तबाह डिफेंस सिस्टम को ईरान ने किया दुरुस्त, ईरानी सेना ने भी आयरन डोम को पहुंचाया था भारी नुकसान
इजरायली हमले में तबाह डिफेंस सिस्टम को ईरान ने वापस से दुरुस्त कर लिया है। बता दें, बीते महीने इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक संघर्ष जारी रहा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान पर इजारयल के हमले में कई ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए थे। वहीं ईरान ने अब अपने एयर डिफेंस सिस्टम को तंदुरुस्त कर लिया है। इसके साथ ही ईरान इजरायल को ललकारता हुआ नजर आया। बता दें, ईरान और इजरायल के बीच करीब 12 दिनों तक युद्ध जारी रहा। इस बीच ईरान ने इजरायल के आयरन डोम को काफी नुकसान पहुंचाया।
वहीं अब ईरान इजरायल को ललकारते हुए कह रहा है कि उसने महीनेभर के भीतर ही अपना डिफेंस सिस्टम फिर से ठीक कर लिया है। बता दें, ईरान की डेफा न्यूज एजेंसी ने ईरानी सेना के नियमित संचालन उप्रमुख के हवाले से यह जानकारी साझा की है।
ईरान ने एयर डिफेंस सिस्टम को किया ठीक
महमूद मौसवी ने कहा, "हमारी कुछ एयर डिफेंस सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गई थीं। यह ऐसी बात नहीं है, जिसे हम छिपा सकें, लेकिन हमारे सहयोगियों ने उन पूर्व-निर्धारित प्रणालियों से बदल दिया है, जिसे एयर बेस को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी जगहों पर रखा गया था।"
इजरायल-US हमले में ईरान के न्यूक्लीयर प्रोग्राम को नुकसान
इजरायल और ईरान के बीच चला युद्ध में 12 दिन के बाद सीजफायर हो गया। इन 12 दिनों में इजरायल और ईरान को भारी नुकसान झेलना पड़ा। ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर अमेरिका और इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया था। इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम कई साल पीछे हट गया है।
Advertisement
हमले में 30 ईरानी सेना और IRGC जनरल ढेर
ईरान ने भी इजरायल पर लगातार पलटवार किए और कई प्रमुख शहरों पर जमकर मिसाइलें दागी। तेल अवीव समेत इजरायल के कई शहर जो युद्ध से पहले खुशहाल थे, उनके कई हिस्से खंडहर बन गए। वहीं इजरायल ने दावा किया कि 12 दिन के युद्ध में ईरान के कम से कम 30 ईरानी सेना और IRGC जनरलों को मार गिराया है।
ट्रंप-नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी
इजरायल और ईरान के बीच जंग भले ही थम गई हो, लेकिन तनाव का सिलसिला जारी है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ईरान से फतवा जारी होने की खबर सामने आई। दोनों के खिलाफ फतवा जारी कर उन्हें अल्लाह का दुश्मन बताया गया और दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने की भी अपील की। ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ यह फतवा ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु अयातुल्ला नासर मकरम शिराजी ने जारी किया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 18:20 IST