अपडेटेड 20 July 2025 at 06:48 IST

चीन दुनिया के लिए फिर बनने जा रहा बड़ी मुसीबत, ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा 'वाटर बम', ड्रैगन की इस करतूत से भारत को खतरा?

चीन दुनिया के लिए फिर मुसीबत बनने जा रहा है। ड्रैगन ब्रह्मपुत्र नदी पर 'वाटर बम' बना रहा। ड्रैगन की इस करतूत से भारत डेंजर जोन में है।

Chinese President Xi Jinping
चीन ने फिर बढ़ाई दुनिया की टेंशन। | Image: AP

चीन ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। चीन के इस प्रोजेक्ट का सीधा असर भारत के ऊपर पड़ सकता है। दरअसल, ड्रैगन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर प्रोजेक्ट को लेकर काम करना शुरू कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन दुनिया के सबसे बड़े वाटर बम को बनाने की शुरुआत कर चुका है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

चीन भारत की सीमा से सटे तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक बड़े बांध को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। बीते दिन इसका शिलान्यास किया गया, जिसमें चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग मौजूद रहे। चीन के इस प्रोजेक्ट को बीते साल दिसंबर में मंजूरी दी।

भारत के लिए क्यों है चिंता का विषय?

बता दें, चीन लगातार इस प्रोजेक्ट को बिजली आपूर्ति से जोड़ रहा है। चीन का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत तिब्बत में स्थानीय बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही बाकी क्षेत्रों में बिजली खपत के लिए सप्लाई की जा सकेगी। हालांकि, यह भारत और बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है। दरअसल, एक्सपर्ट्स का माना है कि चीन के इस प्रोजेक्ट से ब्रह्मपुत्र नदी प्रणाली के जल प्रवाह और पारिस्थितिकी पर असर पड़ेगा। इससे भारत और बांग्लादेश के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।

अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने इसे वाटर बम बताया

चीन की सरकारी न्‍यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत 5 हाइड्रापोवर स्‍टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 167 अरब डॉलर माना जा रहा है। वहीं अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के इस बांध को टिक-टिक करने वाला बम बताया। इस बांध को बनाने के पीछे चीन का मकसद क्या है, इसे कोई नहीं जानता है। ऐसे में संभव है कि आनेवाले समय में चीन कभी भी बांध से पानी छोड़ दे, और निचला इलाका बाढ़ से ग्रसित हो सकता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Pakistan: पहलगाम अटैक के गुनहगार पर अमेरिका ने चलाया चाबूक तो चीन ने भी तरेरी आंख, दे डाली ये चेतावनी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 00:00 IST