अपडेटेड 4 August 2024 at 14:57 IST

क्या कमला हैरिस से डर गए ट्रंप? बदला डिबेट की जगह और समय; अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कसा तंज

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ डिबेट की जगह बदली तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने तंज कसा।

Donald Trump and Kamala Harris
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस | Image: AP

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ होने वाले डिबेट की जगह बदल दी। ट्रंप के इस फैसले ने सियासी गलियारे की हलचल को बढ़ा दी। अब चर्चा इस बात की हो रही है कि कमला हैरिस की लोकप्रियता से ट्रंप घबरा गए हैं। वहीं हैरिस ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करके ट्रंप पर तंज कसा है। 

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह दिलचस्प है कि कैसे "किसी भी समय, किसी भी स्थान" को "एक विशिष्ट समय, एक विशिष्ट सुरक्षित स्थान" बना दिया जाता है। मैं 10 सितंबर को वहां रहूंगी, जैसा कि उन्होंने सहमति व्यक्त की है। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें वहां देखूंगा।"

स्लीपी जो की जगह अब फॉक्स न्यूज पर होगी बहस

सोशल मीडिया ट्रूथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने फॉक्सन्यूज के साथ बुधवार, 4 सितंबर को कमला हैरिस के साथ बहस करने के लिए सहमति व्यक्त की है। यह बहस पहले स्लीपी जो बिडेन के खिलाफ एबीसी पर निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे समाप्त कर दिया गया है क्योंकि बिडेन अब इसमें भागीदार नहीं होंगे, और मैं एबीसी नेटवर्क और जॉर्ज स्लोपाडोपोलोस के खिलाफ मुकदमा कर रहा हूं, जिससे हितों का टकराव पैदा हो रहा है। फॉक्सन्यूज डिबेट पेन्सिलवेनिया के ग्रेट कॉमनवेल्थ में, निर्धारित किए जाने वाले क्षेत्र में एक साइट पर आयोजित की जाएगी। डिबेट के मॉडरेटर ब्रेट बैयर और मार्था मैककैलम होंगे, और नियम स्लीपी जो के साथ मेरी डिबेट के नियमों के समान होंगे, जिनके साथ उनकी पार्टी ने बहुत बुरा व्यवहार किया है - लेकिन पूरे एरिना दर्शकों के साथ!"

इसे भी पढ़ें: 'आरोपी मुसलमान है तो टुकड़े-टुकड़े गैंग...', अयोध्या रेप केस को लेकर विपक्ष पर भड़के गिरिराज सिंह

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 14:40 IST