अपडेटेड 4 August 2024 at 13:52 IST

'आरोपी मुसलमान है तो टुकड़े-टुकड़े गैंग...', अयोध्या रेप केस को लेकर विपक्ष पर भड़के गिरिराज सिंह

अयोध्या रेप केस पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव पर आरोपी को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है।

Follow : Google News Icon  
Giriraj Singh
Giriraj Singh | Image: PTI

अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक और जहां योगी सरकार आरोपी के खिलाफ एक के बाद एक कड़े एक्शन ले रही हैं। वहीं, दूसरी ओर हर गुजरते दिन के साथ इस मुद्दे को लेकर सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। पक्ष-विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी खूब हो रही है। सपा और इंडी गंठबंधन पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा है। गैंग रेप कांड को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूरे विपक्ष को घेरा है।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सपा कार्यकर्ता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान का DNA टेस्ट कराने की मांग उठाई है। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। अब अखिलेश की इस मांग को लेकर बीजेपी सपा पर हमलावर है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूरे विपक्ष पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या केस पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के अन्य सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है। जब सनातन के खिलाफ बोलने का अवसर आता है, तो वे सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने आगे कहा, घटना जघन है इसकी जितनी निंदा की जाय कम है।मगर आरोपी के नाम के साथ खान लगा है तो विपक्ष की जुबान नहीं खुलेगी चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों न हो जाए।

आरोपी के बेकरी पर चला बुलडोजर

वहीं, योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर एक्शन लिया। थानेदार और चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद सीएम योगी ने आरोपी के बेकरी को ध्वस्त करने का आदेश दिया। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में सपा नेता के बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया। बीते दिनों पीड़िता की मां ने भी लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की थी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई थी।

Advertisement

दुष्कर्म के बाद नाबालिग का बनाया वीडियो

बता दें कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित नाबालिग गर्भवती हो गई। आरोपियों ने नाबालिग के साथ अपनी इस करतूत का अश्लील वीडियो भी बनाया था। नाबालिग के साथ कई बार वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि सपा नेता पर आरोप होने के चलते पहले पुलिस ने दबाने की कोशिश की, लेकिन हिन्दू संगठनों का आक्रोश बढ़ने के बाद कर्रवाई करनी पड़ी। नाबालिग के साथ गैंगरेप का यह मामला 75 दिन पुराना है। पुलिस ने इस मामले में 30 जुलाई को केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:  जहर या ड्रोन अटैक, 15 अगस्त पर खतरे का अलर्ट; बुलाई गई बड़ी बैठक

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 13:41 IST