अपडेटेड 29 March 2025 at 08:26 IST

स्मार्ट मैन, मेरे अच्‍छे दोस्‍त...टैरिफ टेंशन के बीच डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिल खोलकर की PM Modi की तारीफ, भारत को बताया ये सच

PM Modi-Trump: अमेरिका और भारत के बीच जारी टैरिफ टेंशन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल खोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

Trump Praises PM Modi: भारत और अमेरिका के बीच जा़री टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल खोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। टैरिफ को लेकर जब राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे बहुत होशियार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे, और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। वे (प्रधानमंत्री मोदी) बहुत होशियार व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चलेगा। और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।"

Uploaded image

बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ लेते ही टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद से अमेरिका और भारत के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका में तनाव के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। 

टैरिफ पर आरपार के मूड में ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो जो बाइडन को सबसे सराब राष्ट्रपति करार दिया। ट्रंप ने अपने संबोधन में टैरिफ को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति आर-पार के मूड में नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दूसरे देश हम पर भारी टैरिफ और टैक्स लगाते हैं, अब हमारी बारी है। इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर भी बड़ी बात कही।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ने 2 अप्रैल से भारत पर जैसा को तैसा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं। ट्रंप ने आगे कहा, अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब उन अन्य देशों के खिलाफ उनका उपयोग शुरू करने की हमारी बारी है। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत... और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जो हम उनसे वसूलते हैं, यह बहुत अनुचित है।

ट्रंप ने किया जैसा को तैसा टैरिफ का ऐलान

ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत का दो बार नाम लेते हुए कहा,  “भारत हमसे 100 फीसदी ऑटो टैरिफ वसूलता है यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी। अब 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे और जो भी टैरिफ हम पर लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे। वे जो भी कर हम पर लगाते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। यदि वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Earthquake: जब 7.3 की तीव्रता से मच रही थी तबाही, तो ये शख्स भागा नहीं; कैद करता रहा खौफनाक मंजर; अब दुनिया भर में हुआ VIRAL
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 08:08 IST