अपडेटेड 3 February 2025 at 23:49 IST
'कनाडा बॉर्डर से आई ड्रग्स ने ली हजारों अमेरिकियों की जान', टैरिफ वॉर के बीच कनाडा पर फिर बरसे ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बीच एक बार फिर से कनाडा पर जमकर हमला बोला। ड्रग्स सप्लाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा दावा किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और बयान सामने आया है। एक नए सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा की सीमा से हो रहे ड्रग्स सप्लाई की वजह से हजारों अमेरिकियों की मौत का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कनाडा को लेकर लिखा, "कनाडा अमेरिकी बैंकों को वहां खोलने या व्यापार करने की अनुमति भी नहीं देता है। यह सब क्या है? ऐसी कई बातें हैं, लेकिन यह एक ड्रग युद्ध भी है, और मेक्सिको और कनाडा की सीमाओं के माध्यम से आने वाली ड्रग्स की वजह से अमेरिका में सैकड़ों हजार लोग मारे गए हैं। अभी जस्टिन ट्रूडो से बात की। दोपहर 3:00 बजे फिर से उनसे बात करूंगा।"
कनाडा, चीन और मेक्सिको पर लगाया टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर 1 फरवरी, शनिवार को हस्ताक्षर किए। हालांकि, ट्रंप के इस कार्रवाई के तुरंत बाद ही तीनों देशों की ओर से जवाबी कार्रवाई भी देखने को मिली है। ऐसे में उत्तरी अमेरिका के पड़ोसियों से व्यापार युद्ध की आशंका काफी तेज हो गई है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए पोस्ट में कहा, "ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।" ट्रंप ने तीनों देशों पर ‘फेंटेनाइल’ (दर्द निवारक दवा) के अवैध निर्माण एवं निर्यात पर अंकुश लगाने तथा कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका में अवैध आव्रजन को रोकने का दबाव डाला।
Advertisement
टैरिफ की वजह से बढ़ सकती है मुद्रास्फीति
शुल्क अगर जारी रहे, तो मुद्रास्फीति काफी बढ़ सकती है, जिससे कई मतदाताओं का ट्रंप पर भरोसा कम हो सकता है, क्योंकि उन्होंने किराने का सामान, गैसोलीन, आवास, वाहन और अन्य वस्तुओं की कीमतें कम करने का वादा किया था। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था और ट्रंप के राजनीतिक जनादेश को उनके दूसरे कार्यकाल के सिर्फ़ दो सप्ताह में उथल-पुथल में डालने का जोखिम भी है।
इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत, किस नंबर पर पाकिस्तान? जानें US-रूस की सेना की ताकत
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 23:49 IST