Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 10:05 IST

राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया कनाडा को बड़ा झटका, व्यापार वार्ता की खत्म; कहा- इस देश के साथ बिजनेस करना...

टैरिफ एक्शन से नाराज राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा फैसले लेते हुए कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दी। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम अगले सात दिनों के भीतर उन टैरिफ के बारे में सूचित करेंगे

Advertisement
Donald Trump
Donald Trump | Image: AP

अमेरिकी और कनाडा के बीच एक बार फिर व्यापार संबंधों को लेकर तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की है। ट्रंप ने यह फैसला कनाडा द्वारा तकनीकी फर्मों पर लगाए गए कर (TAX) के विरोध में लिया है। ट्रंप ने कहा कि कनाडा व्यापार करने के लिए कठिन देश है।


ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, हम कनाडा को अगले सात दिनों के भीतर उन टैरिफ के बारे में सूचित करेंगे जो उसे अमेरिका के साथ व्यापार करने की कीमत के रूप में चुकाने होंगे। इस बयान के साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका जल्द ही कनाडा के खिलाफ व्यापारिक प्रतिबंध या आयात शुल्क बढ़ा सकता है।

ट्रंप ने कनाडा के साथ वार्ता किया समाप्त 

ट्रंप ने पोस्ट में लिखा है, कनाडा, जिसके साथ व्यापार करना बहुत मुश्किल है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि उन्होंने हमारे किसानों से डेयरी उत्पादों पर वर्षों से 400% तक टैरिफ वसूला है। अब घोषणा की है कि वे हमारी अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर डिजिटल सेवा कर लगा रहे हैं, जो हमारे देश पर सीधा और स्पष्ट हमला है। वे स्पष्ट रूप से यूरोपीय संघ की नकल कर रहे हैं। इस कर के आधार पर, हम कनाडा के साथ व्यापार पर सभी चर्चाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं। हम कनाडा को अगले सात दिनों की अवधि के भीतर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए भुगतान किए जाने वाले टैरिफ के बारे में बताएंगे। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

दोनों देशों के बीच इस वजह से बढ़ा तनाव

बता दें कि अमेरिका ने कनाडा द्वारा अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर डिजिटल सेवा कर लगाए जाने के निर्णय को "सीधा और स्पष्ट हमला" करार देते हुए कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा कर दी है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका यूरोपीय संघ के साथ भी इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह मामला आगे बढ़ा तो अमेरिका और कनाडा के आर्थिक संबंधों पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप-मुनीर का लंच पाक को पड़ा महंगा, पहले J35A डील फेल और अब...

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 08:39 IST