अपडेटेड 17 June 2025 at 22:46 IST

Unconditional surrender! 'अब धैर्य खत्म हो रहा है... हमें पता है तथाकथित सर्वोच्च नेता कहां छिपा है', इजरायल से जंग के बीच Donald Trump का बड़ा दावा

इजरायल-ईरान जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ईरान के एयरस्पेस पर अब अमेरिका का पूरा नियंत्रण है और हमें पता है खामेनेई कहां है।

US knows where Iran’s Khamenei is hiding
इजरायल से जंग के बीच Donald Trump का बड़ा दावा | Image: AP

Donald Trump on Israel Iran War : इजरायल और ईरान के बीच जंग लगातार जंग तेज हो रही है। ईरान के कई हिस्सों में इजरायल ने भीषण हमले कि किए हैं। इजरायल पर ईरान लगातार मिसाइले दाग रहा है। दूसरी तरफ इजरायल ने भी ईरान को धुंआ-धुंआ कर दिया है। हर पल भीषण होती जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका का ईरान के एयरस्पेस पर अब पूरा नियंत्रण है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "Truth Social" पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए हैं। जिसमें इन्होंने दावा किया है कि अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा नियंत्रण है। ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका से नहीं हो सकती। कोई भी इसे अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता।

अमेरिका जानता है खामेनेई कहां छिपा है

एक दूसरे पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका को पता है कि ईरान का तथाकथित सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई कहां छिपा, लेकिन वह उन्हें "फिलहाल" मारना नहीं चाहता। उन्होंने लिखा- 

"हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित ‘सर्वोच्च नेता’ कहां छिपा है। वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है- हम उसे मार नहीं रहे, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है।"

बिना शर्त आत्मसमर्पण

अपने तीसरे पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है- UNCONDITIONAL SURRENDER!

Advertisement

इजरायल और ईरान के बीच पिछले पांच दिनों से संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। ट्रंप की ईरानी सरकार के प्रति बढ़ती हुई कठोर टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब उन्होंने तेहरान के 95 लाख लोगों से अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने के लिए कहा है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में चल रहे G7 समिट से बीच में ही वापस लौट आए थे।

पिछले पांच दिनों के मिसाइल हमलों से इजराइल ने ईरान को काफी नुकसान पहुंचाया है और उसे लगता है कि अब वह तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थाई झटका दे सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Crime: छोटी सी बात पर महिला ने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला; 10 टुकड़े कर बोरे में लपेटा फिर नाले में बहाया, ऐसे खुला राज

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 22:33 IST