अपडेटेड 26 May 2025 at 11:13 IST

'मैं पुतिन से खुश नहीं...'...यूक्रेन पर रूस ने की एयरस्ट्राइक तो फायर हुए डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति को बता दिया क्रेजी

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर अब तक की सबसे भीषण एयरस्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।

Donald Trump
'मैं पुतिन से खुश नहीं...'...यूक्रेन पर रूस ने की एयरस्ट्राइक तो फायर हुए डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति को बताया क्रेजी | Image: POTUS

Russia Airstrike: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर भीषण हमला किया है। ताजा हमले में रूस ने अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम देते हुए 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इस हमले ने यूक्रेन के कई हिस्सों को हिला कर रख दिया है। इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। वो क्रेजी हो गए हैं। यह सब ठीक नहीं है।’ पुतिन के लिए ट्रंप ने व्हाट द हेल जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया। रूस की ओर से लगातार बढ़ते आक्रामक तेवरों ने वैश्विक चिंता को और गहरा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला युद्ध की दिशा में एक नया मोड़ साबित हो सकता है।


रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर अब तक की सबसे भीषण एयरस्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। हमले में रूस ने 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे पूरे यूक्रेन में दहशत फैल गई। यूक्रेन की वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 45 मिसाइलों और 266 ड्रोन को मार गिराया, लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। राजधानी कीव सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां हमले से बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ। इससे पहले भी रूस कई बार यूक्रेन को निशाना बना चुका है, लेकिन यह हमला अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी थमा नहीं है, और हालात दिन-ब-दिन और गंभीर होते जा रहे हैं।


वो मुझे बिलकुल पसंद नहीं हैः ट्रंप

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए ट्रंप प्रशासन लंबे समय से सीजफायर की कोशिशों में जुटा है, लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने इन कोशिशों को कमजोर कर दिया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालिया हमलों को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'हम बातचीत कर रहे हैं और वह कीव और अन्य शहरों में रॉकेट दाग रहा है! मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है। पुतिन जो कर रहे हैं, वह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है थोड़ा भी नहीं। वह लोगों को मार रहे हैं, और इस आदमी (पुतिन) के साथ कुछ तो गड़बड़ है, जो मुझे बिल्कुल ठीक नहीं लगती।'ट्रंप के इस बयान से स्पष्ट है कि भले ही उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की शैली पर सवाल उठाए हों, लेकिन वह रूस की हिंसा से भी बेहद नाराज हैं। सीजफायर की कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं और युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा।

ट्रंप का जेलेंस्की पर निशाना

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है, लेकिन इस बार उनका निशाना रूस नहीं, बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बने हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, 'जेलेंस्की का बातचीत करने का तरीका देश के लिए सही नहीं है। उनके मुंह से निकली हर बात हालात और ज्यादा बिगाड़ रही है। मुझे यह ठीक नहीं लगता, इसे रोका जाना चाहिए।' ट्रंप के इस बयान से एक बार फिर उनके रूसी झुकाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं, वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बयान युद्ध के माहौल को और जटिल बना सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हाथों में हाथ... भारत के खिलाफ रणनीति बनाने इस्तांबुल पहुंचे शहबाज शरीफ?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 11:13 IST