अपडेटेड 26 May 2025 at 11:03 IST

हाथों में हाथ... भारत के खिलाफ रणनीति बनाने इस्तांबुल पहुंचे शहबाज शरीफ? क्या हैं पाक PM और तुर्किए राष्ट्रपति की मुलाकात के मायने

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भारत के खिलाफ रणनीति बनाने इस्तांबुल पहुंचे हुए हैं। पाक PM शहबाज ने इस्तांबुल में तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन से मुलाकात की।

Pakistan pm shehbaz sharif meets Turkish President Erdogan
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तुर्किए के राष्ट्रपति से मुलाकात की। | Image: Republic

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 25 मई से 4 देशों के दौरे पर निकले हैं। बता दें, भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी पीएम का ये विदेश दौरा शुरू हो रहा है। पाक पीएम 25 से लेकर 30 मई तक तुर्किए, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान के दौरे पर रहेंगे। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए  और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ये दौरा भारत के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए तो नहीं है।

तुर्किए के इस्तांबुल में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन से मुलाकात की। तुर्किए और पाकिस्तान के बीच मजबूत संबंध है। दोनों ही बड़े पैमाने पर मुस्लिम देश हैं और ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रविवार को तुर्की के दो दिवसीय दौरे पर इस्तांबुल पहुंचे। यह उनके मित्र देशों की चार देशों की यात्रा का पहला चरण है।

तुर्किए का साथ पाकर पाकिस्तान खुश

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए उनका आभार व्यक्त करना है। पाक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस्तांबुल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर शहबाज शरीफ का स्वागत तुर्किए के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री यासर गुलर, इस्तांबुल के गवर्नर दावुत गुल, पाकिस्तान-तुर्किए सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष बुरहान कयातुर्क, तुर्किए में पाकिस्तान के राजदूत यूसुफ जुनैद, इस्तांबुल के महावाणिज्य दूत नौमान असलम, तुर्किए सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और तुर्किए में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों ने किया।

तुर्किए ने पाकिस्तान के भेजा हथियार

बता दें, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को तुर्किए की तरफ से हथियार भेजे गए थे। तुर्किए की ओर से भेजे गए इन हथियारों का इस्तेमाल पाकिस्तान ने तब किया, जब भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। हालांकि, उस वक्त तक तुर्किए ने सामने आकर कुछ नहीं कहा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के समर्थन में तुर्किए खुलकर सामने आया। वहीं पाकिस्तान ने तुर्किए का धन्यवाद भी किया।

Advertisement

PAK का साथ देना तुर्किए को पड़ा भारी

हालांकि, पाकिस्तान का साथ देना तुर्किए को भारी पड़ा। भारत में BOYCOTT TURKEY ट्रेंड करने लगा। भारत के लोग टूरिज्म के लिए तुर्किए का विरोध करने लगे। भारत के फल व्यापारी तुर्किए के फलों का विरोध टकर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: CCTV: न गोली और न ही बंदूक, धनुष-बाण लेकर CBI ऑफिस में घुसा शख्स, पुरानी रंजिश में ASI को मारा तीर

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 23:12 IST