अपडेटेड 6 June 2025 at 20:47 IST
क्या है 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'? जिसके कारण Donald Trump-Elon Musk के रिश्ते में पैदा हुआ दरार, किस मोड़ तक पहुंच गई लड़ाई
अमेरिकी चुनाव के दौरान साथ-साथ दिखने वाले एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप अब आमने-सामने खड़े हो गए हैं। आइए जानते हैं कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल क्या है, जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका की सियासत में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। 2025 में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार सियासी पारी की शुरुआत की। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के सफर में एलन मस्क ने उनका बहुत साथ दिया। चुनाव से लेकर परिणाम आने तक मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीब नजर आए। अमेरिकी सियासत में ट्रंप-मस्क की खूब चर्चा हुई। दोनों खूब साथ नजर आए। हालांकि, अब ये जोड़ी टूट चुकी है। अमेरिकी चुनाव के दौरान साथ-साथ दिखने वाले ट्रंप और मस्क अब आमने-सामने खड़े हैं।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में एक नया टैक्स और खर्च पैकेज जिसे वन बिग ब्यूटीफुल बिल नाम दिया गया है, का ऐलान किया। एलन मस्क इससे नाखुश दिख रहे हैं। इस बिल को लेकर दोनों के बीच जो आपसी मतभेद हुआ, आज वह सबके सामने है। वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर मस्क ने दावा किया कि इससे अमेरिकी घाटा $2.4 ट्रिलियन तक बढ़ जाएगा। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि एलन मस्क ने एस्क पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया।
क्या है ट्रंप का The One Big Beautiful Bill?
अमेरिकी संसद में पेश किए गए 389 पेज लंबे बिल में ये कहा गया है कि अब अमेरिका से बाहर जाने वाले पैसों पर टैक्स लगाया जाएगा। बिल के पेज नंबर 327 में लिखा गया है कि अमेरिका से बाहर भेजे जाने वाले पैसों पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा, अगर भेजने वाला 'Verified US Sender' यानी कि अमेरिकी नागरिक नहीं है। इसके मतलब ये है कि अगर आप US में रहते हैं, और भारत में अपने घरवालों को पैसे भेजेंगे, तो उसका 5 फीसदी हिस्सा ट्रंप सरकार काट लेगी।
एपस्टीन में ट्रंप के नाम का दावा
मस्क ने हाल ही में ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) टास्क फोर्स से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस बिल की निंदा की, बाद में इसे “बड़ा बदसूरत बिल” कहकर मजाक उड़ाया। वहीं ट्रंप की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। जिसके बाद एलन मस्क ने ट्रंप के बड़े राज खोलने शुरू कर दिए। मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, "अब वाकई बड़ा बम गिराने का समय आ गया है। ट्रंप एपस्टीन फाइलों में है। यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, DJT!" इसकी के नीचे एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें। सच्चाई सामने आ जाएगी।
Advertisement
एक अन्य पोस्ट में मस्क ने लिखा, "क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्यम वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो?"
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होने के बाद ये क्रिकेटर मैच फिक्सिंग का दोषी करार; इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को किया था आउट
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 18:56 IST