Advertisement

अपडेटेड 6 June 2025 at 16:21 IST

IPL 2025 खत्म होने के बाद ये क्रिकेटर मैच फिक्सिंग का दोषी करार; इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को किया था आउट

श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप साबित हो गया है। हम्बनटोटा हाई कोर्ट ने उन्हें लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2020 के दौरान साथी खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए उकसाने का दोषी ठहराया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sachithra Senanayake prosecuted for match-fixing
Sachithra Senanayake prosecuted for match-fixing | Image: X

आईपीएल 2025 सीजन खत्म हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है। मगर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद एक ऐसी खबर आई है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। आईपीएल में खेल चुके एक खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। जी हां श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप साबित हो गया है। हम्बनटोटा हाई कोर्ट ने उन्हें लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2020 के दौरान साथी खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए उकसाने का दोषी ठहराया है। यह श्रीलंका में नई भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत किसी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर पर पहली दोषसिद्धि है।

आपको बता दें कि सचित्र सेनानायके पर आरोप था कि उन्होंने LPL 2020 के दौरान कम से कम दो खिलाड़ियों को मैच में फिक्सिंग के लिए तैयार करने की कोशिश की थी। कोलंबो किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थारिंडु रत्नायके को उन्होंने कथित रूप से इस गोरखधंधे में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। सेनानायके को इस मामले में 2020 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गए थे। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया था। हालांकि, लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब अदालत ने उन्हें दोषी पाया है।

10 साल की सजा और करोड़ों का लग सकता है जुर्माना

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेनानायके को 10 साल तक की सजा और करीब 2.85 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह फैसला श्रीलंका में क्रिकेट को साफ करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामलों में श्रीलंका पहले ही ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की निगरानी में है। ICC ने श्रीलंका को क्रिकेट भ्रष्टाचार के लिहाज से सबसे संवेदनशील देशों में से एक बताया था। इस फैसले के बाद क्रिकेट बोर्ड और एंटी करप्शन यूनिट की जिम्मेदारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

सेनानायके का क्रिकेट करियर

अब 40 साल के हो चुके सेनानायके ने श्रीलंका के लिए 1 टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उन्होंने कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 78 विकेट चटकाए। जिसमें रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक जैसे शिकार भी शामिल हैं।

वनडे में 53 विकेट

टी20 में 25 विकेट

इसके अलावा वे आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सदस्य भी रहे, जहां उन्होंने 8 मैचों में 9 विकेट झटके थे।

ये भी पढे़ंः Piyush Chawla Retirement: पीयूष चावला का क्रिकेट को अलविदा, 36 की उम्र में सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 16:21 IST