Advertisement

अपडेटेड 6 June 2025 at 16:07 IST

Piyush Chawla Retirement: पीयूष चावला का क्रिकेट को अलविदा, 36 की उम्र में सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Piyush Chawla Retirement: भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने 6 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वो 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम और 2011 में ODI वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Piyush Chawla celebrates wicket during India's Test series against England in 2012
Piyush Chawla | Image: BCCI

Piyush Chawla Retirement: भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने आज यानि 6 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 साल के क्रिकेटर ने रिटायरमेंट का फैसला लेकर फैंस का दिल तोड़ दिया है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने दो दशक के शानदार करियर की यादें भी फैंस संग साझा कीं।

गौरतलब है कि चावला 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम और 2011 में ODI वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने 25 वर्ल्ड, 3 टेस्ट मैचों और 7 T20I में टीम इंडिया में खेला जहां उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 43 विकेट झटके। 

पीयूष चावला ने 36 की उम्र में लिया संन्यास

बात करें पीयूष चावला के IPL करियर की तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों में खेला है। जब KKR ने 2014 में IPL की ट्रॉफी अपने नाम की, तो पीयूष चावला भी उस समय टीम का हिस्सा थे। 

पीयूष चावला ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- "मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। भारत का हाईएस्ट लेवल पर प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय यात्रा का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा है। ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी। IPL फ्रेंचाइजी- पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। क्रिकेट हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेगा।" 

पीयूष चावला का शानदार IPL करियर

पीयूष चावला का IPL करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस सफर के बारे में भी बात की है। उन्होंने अपने करियर में चार टीमों के लिए खेला और IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे। उन्होंने आईपीएल में कुल 192 मैच खेले और सिर्फ 7.96 की इकॉनमी के साथ इतने ही विकेट चटकाए।

2012 में श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप में पीयूष ने आखिरी बार भारत के लिए खेला था। वहीं क्रिकेट के मैदान पर वो 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार खेलते नजर आए। हालांकि, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे। 

ये भी पढ़ेंः 'दिल टूट गया, शब्द नहीं', चिन्नास्वामी भगदड़ पर विराट कोहली का आया पहला रिएक्शन; 11 लोगों की मौत से मातम में बदला जीत का जश्न

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 16:07 IST