अपडेटेड 6 August 2025 at 07:31 IST
रूस से US के इंपोर्ट को लेकर भारत ने दिखाया आईना तो ट्रंप की बोलती हुई बंद, बोले- 'मुझे कुछ पता नहीं, इसकी जांच करूंगा'
रूस से US के इंपोर्ट को लेकर भारत ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आईना दिखाया, तो उनकी बोलती बंद हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार भारत पर भारी टैक्स लगाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में भारत ने भी अमेरिका को आईना दिखा दिया। भारत ने अमेरिका को ट्रंप की ही भाषा में जवाब दिया और खुलासा किया कि अमेरिका भी रूस के साथ इंपोर्ट करता है। इसके बारे में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया तो उनकी बोलती बंद हो गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समय) को कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अमेरिका रूस से रसायन और उर्वरक आयात करता है। बता दें, यह खंडन भारत के उस दावे के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि अमेरिका अपने परमाणु उद्योग, उर्वरकों और रसायनों के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड का आयात जारी रखे हुए है।
रूस से अमेरिका के इंपोर्ट पर क्या बोले ट्रंप?
व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब न्यूज एजेंसी ANI ने अमेरिका द्वारा रूसी रसायनों और उर्वरकों के आयात के बारे में पूछा, तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। हमें इसकी जांच करनी होगी।" बता दें, इसके बाद भी एजेंसी ने राष्ट्रपति की प्रेस टीम से संपर्क किया है और उनके जवाब का इंतजार कर रही है। यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यह घोषणा करने के एक दिन बाद आई है कि अमेरिका रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर शुल्क काफी बढ़ाएगा।
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की भारत को फिर दी धमकी
ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा था, "भारत न सिर्फ भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि रूसी युद्ध मशीन यूक्रेन में कितने लोगों को मार रही है। इसी वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफी वृद्धि करूंगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!!!"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 07:28 IST