अपडेटेड 5 August 2025 at 20:20 IST
Income Tax Return Filing: सबको मिल गया ITR Refund, लेकिन आपका अटक गया; जानिए क्यों आ रही दिक्कत
Income Tax Return Filing: कई लोगों ने अपना ITR File कर दिया है, और कुछ लोगों का ITR Refund उनके खाते में आ भी गया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको अभी तक रिफंड नहीं मिल पाया है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR Filing की डेडलाइन बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। इस बीच, कई लोगों ने अपना ITR File कर दिया है, और कुछ लोगों का ITR Refund उनके खाते में आ भी गया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको अभी तक रिफंड नहीं मिल पाया है।
ऐसे में उन लोगों का सवाल ये है कि उनके ITR Refund Process में क्या दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से उन्हें रिफंड नहीं मिल पाया है। आपको बता दें कि अगर आप भी ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं तो आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ITR Refund Status चेक कर सकते हैं।
रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?
- अपने ITR का रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।
- Login पर क्लिक करने के बाद PAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
- E-file में Income Tax Returns पर क्लिक करें और फिर View Filed Returns पर जाएं।
- असेसमेंट ईयर 2025-26 चुनें।
- इसके बाद View Details पर क्लिक करने के बाद अपने ITR का स्टेटस चेक करें।
- आप Refund Status पर क्लिक करके ये चेक कर सकते हैं कि आपका रिफंड अब तक आपके अकाउंट में क्रेडिट क्यों नहीं हुआ है।
रिफंड जारी होने के बाद क्रेडिट क्यों नहीं हुआ?
ITR फाइल करने के बाद कई बार वेरिफिकेशन संबंधी समस्याएं आ सकती हैं, जिसके कारण आपका रिफंड आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं होगा। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले ही साफ किया है कि आपका अकाउंट प्री-वैलिडेटेड होना चाहिए, पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए और ECS यानी इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस के लिए एक्टिव होना चाहिए। रिफंड जारी होने के बाद क्रेडिट ना होने की स्थिति में आप Refund Reissue Request सबमिट कर सकते हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 20:20 IST