अपडेटेड 13 November 2025 at 08:55 IST

US Shutdown: अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन हुआ खत्म! सीनेट से पास हुआ बिल; अब राष्ट्रपति ट्रंप देंगे मंजूरी

अमेरिका में इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन राष्ट्रपति ट्रंप की बिल पर हस्ताक्षर के बाद खत्म होने वाला है। स्पेंडिग बिल को अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिल गई।

A historic shutdown is nearly over. It leaves no winners and much frustration
अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन हुआ खत्म! | Image: AP

अमेरिका में इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन आखिरकार खत्म हो गया। यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने सरकारी फंडिंग से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी। 

बुधवार को 222 के मुकाबले 209 मतों से स्पेंडिंग बिल पारित कर दिया। इसके बाद अब बिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास मंजूरी के लिए जाएगा। इस बिल के पास होने जाने से संघीय सरकार के कामकाज फिर से पटरी पर लौट आएंगे।

अमेरिका संसद में बुधवार देर शाम हुए मतदान में, इस विधेयक का समर्थन 222 सांसदों ने किया-जिनमें छह डेमोक्रेट शामिल थे - जबकि 209 ने इसके खिलाफ मतदान किया, जिनमें दो रिपब्लिकन शामिल थे। लंबे समय से लंबित यह विधेयक अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा जाएगा ताकि वह कानून बन सके।

अमेरिकी सीनेट से बिल हुआ पास

करीब 8 हफ्ते बाद हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के सांसद वाशिंगटन लौटे और देश की सबसे लंबी फेडरल शटडाउन को खत्म करने के लिए वोट किया। सीनेट से बिल के पास होने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे बड़ी जीत बताया है। यह शटडाउन अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा था। इस शटडाउन का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। शटडाउन के दौरान जरूरी सरकारी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं ठप हो गईं थी।

Advertisement

क्यों हुआ था शटडाउन?

शटडाउन के दौरान लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन दिए ही छुट्टी पर भेज दिया गया था। बता दें कि यह शटडाउन इसलिए हुआ था कि क्योंकि सीनेट के डेमोक्रेट सांसदों ने एक बिल को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। यह वह बिल था जिसमें  Affordable Care Act (ACA) यानी ‘ओबामाकेयर’ के टैक्स क्रेडिट का एक्सटेंशन शामिल नहीं था। ये टैक्स क्रेडिट्स 2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस की लागत कम करने में मदद करते हैं।

स्पेंडिग बिल को लेकर हुई ये डील

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन और विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट के बीच बिल को लेकर डील हुई है। इसके तहत शटडाउन के दौरान जिस भी सरकारी कर्मचारियों की नौकरी से निकाला गया है या छंटनी की गई है उसकी वापसी होगी। ट्रंप सरकार इन सभी कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रखेंगे। संघीय (केंद्रीय) कर्मचारियों को बकाया वेतन की गारंटी देनी होगी। यह स्पेंडिग बिल जनवरी तक सरकार को फंड देने के लिए लाया गया है।

Advertisement

अमेरिका में कब लागू होता है शटडाउन 

बता दें कि अमेरिका में शटडाउन तब लागू होता है, जब अमेरिकी संसद सरकारी विभागों को चलाने के लिए समय पर बजट या फंडिंग का बिल पारित करने में फेल हो जाती है। अमेरिकी कानून के अनुसार फंडिंग रुक जाने पर सरकारी कामकाज लगभग ठप हो जाता है। यही कारण है कि अमेरिका में 1 अक्टूबर को पेश किया जाने वाला रेगुलर बजट पास नहीं हो पाया। 

यह भी पढ़ें: 'यह आतंकी हमला ही था', दिल्ली ब्लास्ट पर बोले ट्रंप के विदेश मंत्री
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 November 2025 at 08:55 IST