अपडेटेड 4 March 2025 at 10:00 IST
ट्रंप से भिड़ना जेलेंस्की को पड़ा भारी, अमेरिका ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता रोकी, अब जंग में आगे क्या होगा?
अमेरिका ने सैन्य सहायता रोककर यूक्रेन को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप फैसले के जरिए यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए दबाव बढ़ाना चाहते हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump -Zelenskyy News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भिड़ना यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को भारी पड़ गया है। व्हाइट हाउस में बीते दिनों जेलेंस्की के साथ हुई तीखी नोकझोंक के बाद डोनाल्ड्र ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है।
रूस-यूक्रेन युद्ध को 3 साल हो गए, लेकिन ये जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। फिर से राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद ट्रंप युद्ध को खत्म करने और शांति लाना चाहते हैं। हालांकि जेलेंस्की रूस के साथ किसी भी तरह के समझौते को तैयार नहीं। इस बीच ही बातचीत के दौरान बीते दिनों जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप आपस में भिड़ गए थे।
राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा आदेश
इस बीच रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली मदद रोकने का आदेश दिया है। अधिकारी के अनुसार राष्ट्रपति का स्पष्ट संदेश है कि वो शांति चाहते हैं। हमें यह चाहिए कि हमारे साझेदार भी इसी लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हों। हम सहायता रोक रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह समाधान में योगदान दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकने का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। साथ ही यह तबतक लागू रहेगा जब तक राष्ट्रपति ट्रंप यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं। इस रोक में उन सभी अमेरिकी सैन्य उपकरण शामिल हैं जो अभी तक यूक्रेन को नहीं दिए गए हैं।
Advertisement
अब क्या करेंगे जेलेंस्की?
ऐसा माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इस फैसले के जरिए यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए दबाव बढ़ाना चाहते हैं। वहीं, अमेरिका ने सैन्य सहायता रोककर यूक्रेन को बड़ा झटका दिया है।
जेलेंस्की ने कहा- युद्ध का अंत बहुत दूर, ट्रंप फिर भड़के
इससे पहले अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर जेलेंस्की पर भड़क उठे थे। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को उनके उस बयान के लिए आड़े हाथों लिया, जिसमें कहा कि रूस के साथ युद्ध का अंत अब भी "बहुत, बहुत दूर" है। ट्रंप ने इसे जेलेंस्की का अबतक का सबसे खराब बयान बताया और कहा कि अमेरिका इसे ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा।
Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यही मैं कह रहा था, यह आदमी नहीं चाहता कि जब तक अमेरिका का समर्थन उसके साथ है, तब तक शांति हो। यूरोप ने जेलेंस्की के साथ हुई बैठक में साफ-साफ कहा कि वह अमेरिका के बिना काम नहीं कर सकते। शायद रूस के खिलाफ ताकत दिखाने के लिए यह कोई बढ़िया बयान नहीं था। वे क्या सोच रहे हैं?"
इससे पहले 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान शांति समझौते को लेकर ट्रंप और जेलेंस्की में काफी तीखी बहस हुई थी। ऐसा नजारा दुनिया ने पहली बार देखा था। जेलेंस्की ने रूस के साथ किसी भी तरह का समझौता करने से इनकार कर दिया। तो ट्रंप ने भड़कते हुए कहा कि वह शांति नहीं चाहते हैं और तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 08:43 IST