अपडेटेड 3 March 2025 at 08:22 IST
ट्रंप से तकरार के बाद नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- अमेरिका के साथ खनिज डील के लिए तैयार
28 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की और डोनाल्ड ट्रंप खनिज के लिए एक महत्वपूर्ण डील पर बात कर रहे थे। इस दौरान ही दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

Donald Trump-Zelenskyy News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी नोकझोंक के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की फिर बैकफुट पर आ गए हैं। वह अमेरिका के साथ वो खनिज डील करने के लिए तैयार हैं, जिस पर ट्रंप के साथ बहस के चलते साइन नहीं हो पाए थे। जेलेंस्की इसी डील के लिए अमेरिका गए थे, लेकिन इस बीच ही रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच जोरदार बहस हो गई और डील अटक गईं।
दोनों नेताओं के बीच इस तीखी बहस के चलते जहां दुनियाभर में हलचल तेज हो गई। इस बीच जेलेंस्की ने डील को लेकर तैयार होने की बात फिर से दोहराई।
अमेरिका के साथ डील पर क्या बोले जेलेंस्की?
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रविवार को लंदन में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वह अभी भी समझौते पर साइन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नीति वही है जो पहले थी। अगर दोनों पक्ष तैयार हैं तो समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
वहीं, अमेरिका के साथ इस डील को लेकर जेलेंस्की ने एक्स पर भी एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "हम खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं। यह सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहला कदम होगा।" जेलेंस्की ने आगे यह भी कहा कि हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। हमें इससे कहीं अधिक की आवश्यकता है। सुरक्षा गारंटी के बिना युद्धविराम यूक्रेन के लिए खतरनाक है। 3 सालों से हम लड़ रहे हैं। यूक्रेन के लोगों को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारे पक्ष में है।
Advertisement
यूक्रेन को मिला यूरोपीय देशों का साथ
इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार (2 मार्च) को लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। इस सम्मेलन में यूक्रेन को समर्थन का आश्वासन दिया गया। ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक के बाद इस सम्मेलन को आनन-फानन में बुलाया गया था। इसका उद्देश्य बहस के चलते पैदा हुए हालात का समाधान निकालना था।
जेलेंस्की के किस सवाल पर चढ़ गया ट्रंप का पारा?
बता दें कि शुक्रवार, 28 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खनिज के लिए एक महत्वपूर्ण डील पर बात कर रहे थे। इस दौरान ही दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई। बात तक बिगड़ी जब यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका की डिप्लोमेसी को लेकर सवाल खड़े कर दिए। बातचीत के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि युद्ध को कूटनीति के जरिए खत्म करना होगा। इस पर जेलेंस्की ने पूछा, कैसी कूटनीति?
Advertisement
जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमारे बड़े हिस्से को कब्जा किया। साल 2014 में क्रीमिया को कब्जा लिया। मैं केवल बाइडन के समय की ही बात नहीं कर रहा। तब से अबतक ओबामा, ट्रंप, बाइडन और अब फिर ट्रंप राष्ट्रपति हैं। 2014 से 2022 तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने 2019 की डील का भी जिक्र किया और कहा कि रूस ने सीजफायर डील तोड़ी। हमारे लोगों को पुतिन ने मारा। कैदियों की अदला-बदली नहीं की। आप किस डिप्लोमेसी की बात कर रहे हैं।
आपके पास कोई कोर्ड नहीं- जेलेंस्की से बोले ट्रंप
जेलेंस्की ने सवाल पर जेडी वेंस ने भड़कते हुए कहा कि मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को खत्म करने जा रही है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की पर बुरी तरह से भड़क गए। तब ट्रंप भी यूक्रेनी राष्ट्रपति पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि आपके पास इस समय कोई कार्ड नहीं है। आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं।
ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के प्रति अनादरपूर्ण होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा। वहीं, इस मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने डील नहीं की। साथ ही ट्रंप ने जेलेंस्की को ये भी संदेश दिया कि अब वह तब ही अमेरिका आए, जब शांति चाहते हो।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 08:22 IST