अपडेटेड 25 March 2025 at 12:02 IST

Gold Card Visa: 43 करोड़ में बनिए अमेरिका का पर्मानेंट निवासी... ट्रंप का गोल्डन कार्ड सुपरहिट, एक ही दिन में बिके 1000

Gold Card Visa: डोनाल्ड ट्रंप का 'गोल्डन वीजा' धूम मचाने लगा है। ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि एक दिन में हजार कार्ड बेचे गए हैं।

Donald Trump
Donald Trump | Image: Republic

Gold Card Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में नागरिकता देने को लेकर 'गोल्ड कार्ड' वीजा स्कीम का ऐलान किया था जिसे 5 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 43 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वीजा से विदेशी नागरिक अमेरिका की नागरिकता खरीद सकते हैं। इसके अलावा उन्हें काम करने की अनुमति भी मिल जाएगी। ऐसे में इस 'गोल्ड कार्ड' खरीदारों की धूम देखने को मिल रही है। ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने एक दिन में हजार कार्ड बेचे जाने का दावा किया है।

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की गोल्ड कार्ड या गोल्डन वीजा स्कीम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस योजना के तहत 1 हजार गोल्डन वीजा एक ही दिन में बेचे जा चुके हैं। इससे सरकार की अच्छी खासी कमाई हुई है।

'37 मिलियन लोग कार्ड खरीदने में सक्षम'

लुटनिक ने ऑल इन पॉडकास्ट में जानकारी देते हुए बताया, 'दुनिया में 37 मिलियन लोग ऐसे हैं जो कार्ड (गोल्डन वीजा) खरीदने में सक्षम हैं। राष्ट्रपति ट्रंप को लगता है कि हम मिलियन कार्ड बेच सकते हैं। कल मैंने एक हजार कार्ड बेचे।'

एलन मस्क बना रहे सॉफ्टवेयर- लुटनिक 

इस दौरान लुटनिक ने आगे जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप को इस कार्ड के बारे में कैसे सूझा। उन्होंने बताया कि निवेशक जॉन पॉलसन के साथ हुई बैठक के समय ट्रंप को गोल्डन कार्ड का विचार आया था। इसके बाद कार्ड पर काम कैसे किया जाए, इसे पता लगाने के लिए लुटनिक को इसमें शामिल किया गया। लुटनिक ने यह भी बताया कि एलन मस्क सॉफ्टवेयर बना रहे हैं।

Advertisement

गोल्ड कार्ड क्यों खरीदना चाहिए?

लुटनिक ने गोल्ड कार्ड से जुड़ी कई और जानकारी साझा की। गोल्ड कार्ड क्यों खरीदना चाहिए? इसके जवाब में लुटनिक ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वह खुद अमेरिकी नहीं होते तो उन्हें 6 गोल्ड कार्ड खरीदने पड़ते। एक खुद के लिए, एक अपनी पत्नी और बाकी परिवार के अन्य सदस्यों के लिए। जिससे कि अगर कोई संकट जैसी स्थिति पैदा हो जाए तो वह पूरे परिवार के साथ अमेरिका आकर नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत और नया बिजनेस शुरू कर सके। 

'ग्रीन कार्ड' का जगह लेगा ‘गोल्ड कार्ड’?

उन्होंने आगे बताया कि 'गोल्ड कार्ड' 'ग्रीन कार्ड' को रिप्लेस करेगा। गोल्ड कार्ड खरीदने वालों को अमेरिका में स्थायी निवास की सुविधा मिलेगी। हालांकि, कार्ड धारक नागरिकता लेने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि लेकिन अधिकतर लोग अमेरिकी वैश्विक काराधान से बचने के लिए ऐसा नहीं करने की सोचते हैं। हरेक कार्ड की कीमत 5 मिलियन डॉलर है। यह कार्ड अमेरिका में अनिश्चितकाल तक रहने का अधिकार देगा।

Advertisement

क्या है गोल्ड कार्ड?

गोल्ड कार्ड योजना के तहत किसी भी विदेशी नागरिक के लिए अमेरिकी नागरिक बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। यह कार्ड धारक अमेरिका का स्थायी निवासी बनने में सक्षम होगा। हालांकि, उसे अमेरिका की टैक्स प्रणाली में शामिल नहीं होना पड़ेगा। इसका सीधे तौर पर यह मतलब है कि अमेरिका के बाहर कमाई गई संपत्ति पर टैक्स नहीं लगेगा। लेकिन, अगर वह शख्स अमेरिका में रहते हुए कमाई करता है तो उसे इनकम पर टैक्स देना होगा।

गोल्ड कार्ड वीजा के फायदे

  • गोल्ड कार्ड धारकों को अमेरिका में कभी भी आकर रहने का अधिकार मिलेगा।
  • अगर कोई विदेश व्यक्ति नागरिक बनना चाहे तो बन सकता है, लेकिन अनिवार्य नहीं होगा। 
  • गोल्ड कार्ड धारकों को सिर्फ अमेरिका में हुई कमाई पर ही टैक्स देना होगा। 
  • ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि लगभग 10 लाख कार्ड बेचे जा सकते हैं। इससे अमेरिका के वित्तीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को 9 महीने स्पेस में रहने का एक्स्ट्रा पे करेंगे ट्रंप? बोले- 'मैं अपनी जेब से...',जानिए कितना मिलेगा ओवरटाइम
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 11:59 IST