अपडेटेड 8 September 2025 at 09:33 IST
Georgia Hyundai Plant Raid: अमेरिका में हुंडई बैटरी प्लांट पर रेड के बाद एक्शन में राष्ट्रपति ट्रंप, विदेशी कंपनियों को दी चेतावनी
Georgia Hyundai Plant Raid: अमेरिका के जॉर्जिया में हुंडई बैटरी प्लांट पर हुए बड़े रेड के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में आ गए। अमेरिका में निवेश कर रहे विदेशी कंपनियों को चेतावनी दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Show Quick Read
Georgia Hyundai Plant Raid: अमेरिका में हुंडई बैटरी प्लांट पर बड़े पैमाने पर छापेमारी हुई। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को विदेशी कंपनियों से कानूनी तरीके से निवेश करने की चेतावनी दी। जॉर्जिया में हुंडई प्लांट पर इमिग्रेशन एन्फोर्समेंट ऑपरेशन (ICE) की छापेमारी में 400 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति का रिएक्शन सामने आया।
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में निवेश का स्वागत है, लेकिन वे अमेरिकी कर्मचारियों को नियुक्त करने और प्रशिक्षित करने के साथ-साथ कानूनी तौर पर प्रतिभाओं को लाने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने लिखा, "जॉर्जिया में हुंडई बैटरी प्लांट पर इमिग्रेशन एन्फोर्समेंट ऑपरेशन के बाद, मैं अमेरिका में निवेश करने वाली सभी विदेशी कंपनियों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे देश के आव्रजन कानूनों का सम्मान करें।"
अमेरिका में निवेश का है स्वागत: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने निवेश का सम्मान करते हुए कहा कि आपके निवेश का स्वागत है, और हम आपको विश्वस्तरीय उत्पाद बनाने के लिए अपने बेहद कुशल और तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली लोगों को कानूनी तौर पर लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, और हम इसे आपके लिए शीघ्र और कानूनी रूप से संभव बना देंगे। बदले में हम आपसे यही मांग करते हैं कि आप अमेरिकी कर्मचारियों को नियुक्त करें और प्रशिक्षित करें। हम सब मिलकर अपने देश को न केवल उत्पादक बनाने के लिए, बल्कि पहले से कहीं अधिक एकजुट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
475 में 300 दक्षिण कोरियाई गिरफ्तार
अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया के एलाबेल में हुंडई मेटाप्लांट में एक इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी प्लांट पर छापा पड़ा, जिसका संचालन दक्षिण कोरिया स्थित कंपनियों हुंडई और एलजी एनर्जी सॉल्यूशन साथ मिलकर करती है। CNN के हवाले से अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार (अमेरिका के स्थानीय समय) को हिरासत में लिए गए 475 लोगों में से लगभग 300 दक्षिण कोरियाई थे। इस छापेमारी को अमेरिकी इतिहास में सबसे व्यापक आव्रजन छापों में से एक माना जा रहा है।
Advertisement
वापस कोरिया भेजे जाएंगे सभी लोग
वहीं गिरफ्तार किए गए कोरियाई लोगों की रिहाई के लिए अब वाशिंगटन डीसी में कोरियाई दूतावास और अटलांटा में महावाणिज्य दूतावास के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है। दक्षिण कोरियाई श्रमिकों को बातचीत के बाद चार्टर्ड प्लेन से देश वापस भेज दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले को लेकर भड़के ट्रंप, नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 09:33 IST