अपडेटेड 8 September 2025 at 07:55 IST

यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले को लेकर भड़के ट्रंप, नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। अमेरिकी राष्ट्रपति रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

Trump Vows to Slap Additional Sanctions on Russia
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर भड़के ट्रंप। | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे। राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को यूक्रेन पर हुए भीषण हवाई हमले के बाद रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद से अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला था। इस हमले में यूक्रेन के कैबिनेट भवन में आग लग गई और देश भर में कई लोग हताहत हुए।

जब मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा कि क्या वह रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के दूसरे चरण पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हां।" उन्होंने यह टिप्पणी उसी दिन बाद में न्यूयॉर्क शहर में होने वाले यूएस ओपन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस के लॉन में की। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस दूसरे चरण में क्या विशिष्ट उपाय शामिल होंगे।

अलास्का में हुई थी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले महीने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी शिखर वार्ता से पहले, रूसी तेल आयात करने वाले देशों पर नए कड़े प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इस कदम का उद्देश्य उस महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत को नुकसान पहुंचाना है जिस पर रूस यूक्रेन पर युद्ध के कारण लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए निर्भर रहा है।

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप पिछले महीने पुतिन के साथ बैठक के बाद रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के संभावित रास्ते को लेकर आशावादी दिखे थे, लेकिन उसके बाद की अवधि में हिंसा में लगातार वृद्धि देखी गई, जिसकी परिणति रविवार की भीषण बमबारी में हुई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PM Modi Workshop: PM मोदी बीजेपी सांसदों की कार्यशाला में आम सांसद बनकर आखिरी पंक्ति में बैठे, पेश की सादगी की मिशाल

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 07:55 IST