अपडेटेड 8 September 2025 at 07:37 IST
PM Modi Workshop: PM मोदी बीजेपी सांसदों की कार्यशाला में आम सांसद बनकर आखिरी पंक्ति में बैठे, पेश की सादगी की मिशाल
पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी सादगी और विनम्रता की मिशाल पेश की है। प्रधानमंत्री दिल्ली में आयोजित बीजेपी सांसदों की कार्यशाला में आम सांसद बनकर आखिरी पंक्ति में बैठे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

राजधानी दिल्ली में बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आज, सोमवार को इस कार्यशाला का अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सादगी की ऐसी मिसाल पेश की अब हर अंदाज-ए-मोदी की चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी सादगी और विनम्रता से सभी का दिल जीत लिया। दिल्ली में आयोजित बीजेपी की विशेष कार्यशाला में रविवार को पीएम मोदी एक साधारण सांसद की तरह शामिल हुए और सबसे पीछे की पंक्ति में बैठकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यशाला आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति और तैयारियों के लिए आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में नजर आए PM मोदी
इस कार्यशाला में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उन्होंने आगे की सभी सीटों को छोड़कर आखिरी पंक्ति को चुना। इस दौरान एक साधारण सांसद की तरह कार्यक्रम में हिस्सा लिया और चर्चा में सक्रिया भूमिका निभाई। पीएम मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। पीएम ने कोई उद्घाटन भाषण दिया नो कोई तामझाम सीधे पीछे जाकर चुपचाप बैठ गए। प्रधानमंत्री ने कार्यशाला में 10 या 15 मिनट का समय नहीं बिताया बल्कि पूरा दिन रहे। पीएम मोदी का यह कदम उनकी सादगी और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने शेयर की कार्यशाला की तस्वीरें
पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर भी बीजेपी की कार्यशाला की तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, "दिल्ली में 'संसद कार्यशाला' में शामिल हुआ। पूरे भारत से सांसद साथियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विविध मुद्दों पर अपने बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी पार्टी में 'संसद कार्यशाला' जैसे मंच महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एक-दूसरे से सीखने और इस बात पर विचार-विमर्श करने के बेहतरीन मंच हैं कि हम लोगों की और बेहतर सेवा कैसे कर सकते हैं।"
Advertisement
सांसदों ने पीएम मोदी का जताया आभार
कार्यशाला के दौरान सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी को ऐतिहासिक GST कर सुधारों के लिए बधाई दी। इस सुधार को देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है। सांसदों ने पीएम के नेतृत्व की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि सरकार के फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को गति दी है और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचा है।
पीएम मोदी सांसदों को आज देंगे रात्रिभोज
बता दें कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है। कार्यशाला में उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले पीएम मोदी आज, सोमवार को भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। संख्या बल के आधार पर राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 07:37 IST