अपडेटेड 23 June 2025 at 23:56 IST
ईरान ने अमेरिका पर हमले की कार्रवाई शुरू कर दी है। ईरान ने अपने देश में अमेरिकी एयरबेस समेत सीरिया और कतर में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी है। वहीं ईरान के इस हमले पर अमेरिका का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। अमेरिकी डिफेंस की ओर से ईरान के तरफ से किए गए इस हमले की पुष्टि की गई है।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, "अल उदीद एयर बेस पर आज ईरान से आने वाली छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया। इस समय अमेरिकी हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और जैसे ही जानकारी उपलब्ध होगी, हम आपको जानकारी देंगे"
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले को लेकर कहा, "ईरान में हमने जिन साइटों पर हमला किया, वे पूरी तरह से नष्ट हो गईं, और हर कोई यह जानता है। केवल फेक न्यूज ही कुछ अलग कह सकता है, ताकि जितना संभव हो सके, उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की जा सके — हालांकि, वे भी कह रहे हैं कि उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया!"
मीडिया चैनलों पर भड़कते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस झूठ पर विशेष रूप से कड़ी मेहनत करने वाले हैं फेक न्यूज CNN के एलिसन कूपर, कॉनकास्ट के चेयरमैन बेवकूफ ब्रायन एल. रॉबर्ट्स, ABC फेक न्यूज के जॉनी कार्ल, और हमेशा, कॉनकास्ट के NBC फेक न्यूज के हारने वाले। यह मीडिया में मौजूद धूर्तों के साथ कभी खत्म नहीं होता, और यही कारण है कि उनकी रेटिंग अब तक के सबसे निचले स्तर पर है — शून्य विश्वसनीयता!"
एक तरफ ईरान ने कतर-सीरिया में एक्शन लिया, वहीं दूसरी ओर अमेरिका में मंथन शुरू है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ईरान को जवाब देने की रणनीति बना रहे हैं। अमेरिका पर हमले को लेकर ईरान ने कहा, “ईरानी सेना ने हमले में उतनी ही संख्या में बमों का इस्तेमाल किया, जितने अमेरिका ने परमाणु ठिकानों पर किया था।”
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 23:51 IST