अपडेटेड 5 November 2024 at 17:38 IST

US Election 2024: मतदान शुरू, कब आएंगे नतीजे? भारत में कब और कहां देखें रिजल्ट? जानिए सबकुछ

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारत में कब-कहां और कैसे देखे सकते हैं...?

US Election 2024
अमेरिका चुनाव 2024 | Image: AP

US Election 2024: दुनियाभर की नजरें अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा... उसका फैसला करने के लिए जनता तैयार हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारत में कब-कहां और कैसे देखे सकते हैं...?

नए राष्ट्रपति के लिए अमेरिका में मतदान शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए मतदान मंगलवार, 5 नवंबर को वहां के समयानुसार सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच शुरू होने हैं, जो भारत में समय 4.30 बजे से 9.30 बजे के बीच है। ज्यादातर वोटिंग सेंटर्स शाम 6 बजे से लेकर देर रात तक जारी रह सकते हैं। इसका मतलब यह है कि जब अमेरिका में वोटिंग खत्म होगी तक भारत में अगला दिन शुरू हो जाएगा।

अमेरिका में मतदान भारत के समय के अनुसार बुधवार की सुबह 4:30 बजे तक खत्म हो सकते हैं। वहीं, कई राज्यों में समय अलग भी हो सकता है, क्योंकि यह अलग-अलग टाइम जोन में बंटे हैं।

Advertisement

कब आएंगे नतीजे?

अमेरिका में चुनाव के साथ ही काउंटिंग भी शुरू हो जाती है, लेकिन अगला राष्ट्रपति कौन होगा यह पता लगने में कई दिन लग सकते हैं। नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा।

कब-कहां देखें अमेरिका चुनाव के नतीजे?

वैसे तो सभी प्रमुख मीडिया नेटवर्क अमेरिकी चुनाव 2024 को कवर करेंगे। हालांकि चुनाव के जुड़े हर नए और ताजा अपडेट पाने के लिए आप रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक वर्ल्ड की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल से भी जुड़े रह सकते हैं।

Advertisement

चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने टीम वाल्ज को उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में नवंबर के पहले मंगलवार को ही क्यों होता है राष्ट्रपति चुनाव? काफी रोचक है इतिहास

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 17:38 IST