अपडेटेड 24 July 2025 at 12:13 IST
Epstein फाइल के दस्तावेज पब्लिक करने को लेकर ट्रंप को लगा झटका, व्हाइट हाउस का दावा- राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं है कोई सबूत
Epstein फाइल मामले में राष्ट्रपति ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने Epstein फाइल के सीक्रेट दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से मना कर दिया। वहीं व्हाइट हाउस दावा कर रहा है कि राष्ट्रपति के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Epstein फाइल मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने इस फाइल से जुड़े सीक्रेट दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से मना कर दिया है। बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से कोर्ट से दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की गई थी। वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस की तरफ बयान में कहा गया है कि एपस्टीन मामले में ट्रंप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले।
अमेरिकी न्यूज CNN ने सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मई में सूचित किया गया था कि जेफरी एपस्टीन मामले की न्याय विभाग की समीक्षा से संबंधित फाइलों में उनका नाम शामिल है।
अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप के नाम का किया था खुलासा
अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच के साथ एक ब्रीफिंग के दौरान, दस्तावेजों में ट्रंप का नाम शामिल होने का खुलासा किया। व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों के अनुसार, यह बैठक न्याय विभाग के निष्कर्षों पर आधारित एक नियमित ब्रीफिंग थी, और ट्रंप के नाम का उल्लेख मुख्य फोकस नहीं था।
फाइल में शामिल है हाई प्रोफाइल लोगों के नाम
अमेरिकी मीडिया के अनुसार अटॉर्नी जनरल बॉन्डी ने राष्ट्रपति ट्रंप को यह भी बताया कि दस्तावेजों में अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम भी शामिल हैं, लेकिन जांच करने वाली टीम को किसी तथाकथित क्लाइंट सूची या एपस्टीन की आत्महत्या के निष्कर्ष का खंडन करने वाला कोई सबूत नहीं मिला।
Advertisement
फाइल में ट्रंप को लेकर क्या है दावा?
जांच विभाग के सूत्रों ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि फाइलों में कई निराधार दावे थे, जिनमें ट्रंप से संबंधित दावे भी शामिल थे, जिन्हें न्याय विभाग ने विश्वसनीय नहीं माना। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नाम दस्तावेजों में क्यों शामिल किया गया था।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 12:13 IST