अपडेटेड 18 March 2025 at 16:07 IST

DeepSeek Ban in US: अमेरिका ने ड्रैगन को दिया बड़ा झटका, इस डिपार्टमेंट में चीन के AI DeepSeek पर लगाया बैन

चीन के AI मॉडल दुनियाभर में तहलका मचाकर रख दिया था। डीपसीक को AI की दुनिया में अमेरिका के सबसे बड़े कंपटीटर के तौर पर देखा जा रहा है।

deepseek
DeepSeek | Image: Reuters

US Bans Deepseek: चीन के AI मॉडल डीपसीक पर अमेरिका ने सख्ती बरतते हुए बड़ा कदम उठाया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कर्मचारियों को सरकारी उपकरणों पर डीपसीक का इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। साइबर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ये कदम उठाया गया।

चीन का AI मॉडल डीपसीक लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। इसने आते ही दुनियाभर में तहलका मचाकर रख दिया था। डीपसीक को AI की दुनिया में अमेरिका के सबसे बड़े कंपटीटर के तौर पर देखा जा रहा है।

आतंरिक ईमले भेजकर कर्मचारियों को किया सूचित

इस बीच अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए कर्मचारियों को इस AI मॉडल का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों को हाल के हफ्तों में एक आंतरिक ईमेल के जरिए इसके बारे में सूचना दी गई, जिसमें उन्हें डीपसीक से संबंधित एप्लिकेशन या वेबसाइट तक पहुंचने या डाउनलोड करने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी।

दिए गए ये निर्देश

ईमेल में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों का जिक्र करते हुए कहा गया है, "वाणिज्य विभाग की सूचना प्रणालियों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए नए चीनी-आधारित AI डीपसीक तक पहुंच सभी GFE पर व्यापक रूप से प्रतिबंधित है।" ईमेल में कर्मचारियों को डीपसीक से संबंधित किसी भी एप्लिकेशन, डेस्कटॉप ऐप या वेबसाइट को डाउनलोड, देखने या एक्सेस न करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

हालांकि अमेरिकी वाणिज्य विभाग की ओर से इस प्रतिबंध के संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। साथ ही ये भी नहीं मालूम क्या दूसरे किसी संघीय एजेंसियों पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

अमेरिकी संसद में डीपसीक के इस्तेमाल पर लगी है पाबंदी

इससे पहले अमेरिका के सांसद भी डीपसीक से जुड़े खतरों को लेकर चेतावनी दी थी। इसको लेकर अमेरिका की संसद ने नोटिस जारी कर इसे खतरनाक साफ्टवेयर अपलोड करने वाला चैटबॉट तक कहा था। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया कि क्योंकि फिलहाल ‘डीपसीक’ जांच के दायरे में है इसलिए संसद में इसका इस्मताल नहीं किया जा सकता। इसके अलावा सिक्योरिटी और दूसरी वजहों से अमेरिकी नेवी ने अपने साथियों को इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sunita williams: 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स धरती पर करेंगी लैंड, देश में क्यों है इतना जोश; क्या है भारत कनेक्शन?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 15:57 IST