अपडेटेड 5 September 2025 at 17:00 IST
शेख हसीना के जाते ही बांग्लादेश पर शिकंजा कसना चाहता है अमेरिका? US आर्मी अधिकारी की लाश मिलने से बढ़ा सस्पेंस, क्या है रहस्य
31 अगस्त को ढाका के एक होटल की आठवीं मंजिल पर कमरा नंबर 808 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उस कमरे में अमेरिका की स्पेशल फोर्स के एक वरिष्ठ अफसर टेरेन्स अर्वेल जैक्सन की लाश मिली।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि देश में अमेरिका का दखल बढ़ गया है। इसी बीच 31 अगस्त को एक बड़ा कांड हुआ, लेकिन इसपर दुनिया के बड़े-बड़े नेता मौन हो गए।
आपको बता दें कि 31 अगस्त को ढाका के एक होटल की आठवीं मंजिल पर कमरा नंबर 808 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उस कमरे में अमेरिका की स्पेशल फोर्स के एक वरिष्ठ अफसर टेरेन्स अर्वेल जैक्सन की लाश मिली। आपको बता दें कि ये कोई आम अधिकारी नहीं था। इनका यूनिट अपने गुप्त और खतरनाक ऑपरेशन के लिए जाना जाता है।
मौत पर शक क्यों?
ढाका पुलिस का कहना है कि ये नेचुरल डेथ थी। शरीर पर किसी भी तरह के चोट या झगड़े के निशान नहीं मिले है। इसके अलावा शव का पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया और सीधे अमेरिकी दूतावास को सौंप दिया गया। इसकी वजह से शक और अधिक बढ़ गया है।
आपको बता दें कि अमेरिकी सेना में 2006 से कार्यरत टेरेन्स जैक्शन अफगानिस्तान से लेकर एशिया तक कई मिशनों का हिस्सा रह चुके थे। इतना ही नहीं, उनकी फर्स्ट स्पेशल फोर्स कमांड यूनिट सीक्रेट ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है। ऐसे में ये यकीन कर पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है कि उनकी मौत नेचुरल हो सकती है।
Advertisement
ढाका क्या करने गए थे जैक्शन?
कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि जैक्शन बिजनेस ट्रिप पर ढाका गए थे। हालांकि, ये किसी ने नहीं बताया है कि वो किस बिजनेस के लिए ढाका गए थे। इतना ही नहीं, वो किन इलाकों में घूमे, ये भी एक रहस्य बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दो दिन पहले ही होटल में चेक इन किया था और दो दिन बाद कमरे में उनकी लाश मिली।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 17:00 IST